[post-views]

राव इंद्रजीत के समर्थन में हीरालाल ने मांगे वोट, क्षेत्र में पहुंचने पर हुआ स्वागत

56

गुरुग्राम (अजय) : पटौदी भोडाखुर्द भाजपा प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह के पक्ष में जनसंपर्क अभियान के दौरान भाजपा नेता हीरालाल नंबरदार का जोरदार स्वागत किया गया, हीरालाल नंबरदार ने बताया कि यह संसदीय चुनाव अभी तक का सबसे अहम चुनाव है इसमें हमारे सामने एक पक्ष अलगाववाद को बढ़ावा देने वाला देश को तोड़ने वाला, सेना को कमजोर करने वाला है और दूसरा पक्ष देश को एक सूत्र में पिरो कर देश को मजबूती प्रदान करने वाला नरेंद्र मोदी जी का नेतृत्व है हमें भाजपा के पक्ष में नरेंद्र मोदी जी की देश की नीतियां और विदेश की नीतियां जो देश को फायदा कर रही है, ये मोदी जी की कूटनीति का असर है कि चीन जैसा घोर विरोधी को भी झुकना पड़ा और पाकिस्तानी कुख्यात आतंकी अजहर मसूद को वैश्विक आतंकी घोषित करने में सफलता मिली, आने वाली 12 मई को कमल का बटन दबाकर भाजपा के पक्ष में वोट करना है, इस अवसर पर मानेसर मंडल एससी मोर्चा के अध्यक्ष देवी दत्त, धर्मवीर नंबरदार, पूर्व सरपंच कर्मवीर, प्रेमपाल मेहरा, विजयपाल मेहरा, प्रीतम मेहरा, देवेंद्र मेहरा, राहुल मेहरा, जॉनी मेहरा, अजीत चोपड़ा, धर्म सिंह मेहरा, चौधरी जिले सिंह, चौधरी विजय पाल, चौधरी तेजपाल, रामवीर कुलहेरा, पवन कुलहेरा, सोनी देवी, कोयल देवी, मधु देवी, शारदा देवी, सुमित्रा देवी, नीलम कुमारी, सुमन देवी इस अवसर पर और भी बहुत सारी गांव के गणमान्य लोग उपस्थित रहे

Comments are closed.