[post-views]

राव इंद्रजीत के ताबड़तोड़ दौरे से भाजपामय हुआ गुरुग्राम शहर : सुनील त्यागी

53

गुड़गांव (अजय) : भारतीय जनता पार्टी के सिपाही भाजपा उद्योग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सुनील त्यागी ने आज बोलते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के भाजपा प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह के ताबड़तोड़ दौरे ने गुड़गांव को पूरी तरह भाजपा में बना दिया है। लोगों में राव इंद्रजीत तथा नरेंद्र मोदी को सत्ता में फिर से लाने के लिए पूरा मन बना लिया है। सुनील त्यागी ने बताया कि लोग पूर्व की सरकार में हुए घोटाले भ्रष्टाचार ओं से तंग आ चुकी थी, जिसके चलते आज देश में ईमानदार छवि के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोगों को मिले हैं। जिसे वे किसी हाल में भी छोड़ना नहीं चाहते। ऐसे में लोग गुड़गांव में सबसे ज्यादा जागरूक मतदाता है जोकि राव इंद्रजीत सिंह को इस बार चुनाव में रिकॉर्ड मतों से जीता कर लोकसभा भेजने का काम करेंगे। सुनील त्यागी ने बताया कि इंद्रजीत की गुड़गांव में ताबड़तोड़ दौरे जगह-जगह लोगों के बीच सभाएं आयोजित की गई। जहां लोगों ने हाथ खड़े कर राव इंद्रजीत को समर्थन देने की बात कही। जिस पर राव इंद्रजीत ने बोलते हुए कहा कि क्षेत्र के लोगों के मिले इस अपार जनसमर्थन को वह कभी भूल नहीं पाएंगे। लोगों के मिले इस प्यार को हमेशा याद रखेंगे और इसी प्यार से मिलने वाली कुर्सी से लोगों के भले में कार्य करेंगे। 12 मई को राव इंद्रजीत को वोट करने के लिए सुनील त्यागी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि भाजपा को जीता कर हम इस देश की सुरक्षा को सुदृढ़ करना चाहते है।

Comments are closed.