[post-views]

राव इंद्रजीत की लोकप्रियता, ईमानदार छवि से विरोधी हुए पस्त : सुनील त्यागी

51

गुरुग्राम (अजय) : भाजपा उधोग प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सुनील त्यागी ने आज बोलते हुए कहा कि राव इंद्रजीत की लोकप्रियता, ईमानदारी छवि से विरोधी पस्त हो चुके है। जिससे राव इंद्रजीत सिंह का कद और ज्यादा बड़ा है। उन्होंने कहा कि राव इंद्रजीत सिंह ने अपने 40-42 साल के राजनीति कैरियर में अपने दामन पर कोई दाग नहीं लगने दिया। राव इंद्रजीत सिंह ने हमेशा से क्षेत्र के हकों के लिए लड़ाई लड़ी है। शिक्षा, चिकित्सा, यातायात के साथ क्षेत्र की दूसरी मूलभूत जरूरतों को पूरा करने में राव इंद्रजीत ने पुरजोर पैरवी की। जिसका नतीजा आज गुरुग्राम में डिफेन्स युनिवर्सिटी, मनेठी में एम्स, गुरुग्राम में हो रहे चहुमुखी विकास आप सबके सामने सबसे बड़े उधारण है। उन्होंने लोगों से भाजपा उम्मीदवार राव इंद्रजीत सिंह को वोट देने की अपील करते हुए फिर से नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का आह्वान किया। उन्होने कहा कि आज देश में नरेद्र मोदी जेसे चेहरे की प्रधानमंत्री बनने के लिए बड़ी जरूरत है। राव इंद्रजीत सिंह गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र के भाजपा के बेदाग और ईमानदार छवि के नेता है जिनके बारे में सभी परिचित है।

Comments are closed.