[post-views]

राव इन्द्रजीत की सभा में उमड़ा जनसेलाब, नामांकन किया दाखिल : प्रवीन त्यागी

192

बादशाहपुर, 19 अप्रैल (अजय) : राव इन्द्रजीत सिंह के राईट हेंड कहे जाने वाले रेलवे एडवाइजरी कमेटी के सदस्य प्रवीन त्यागी ने आज दावा करते हुए कहा कि भाजपा प्रत्याक्षी राव इन्द्रजीत सिंह की आज हुई सेक्टर 12 हुड्डा ग्राउंड की जनसभा में लोगों का भारी हुजूम उमड़ा जिसके दौरान लोगों में भारी उत्साह राव इन्द्रजीत सिंह के लिए दिखा भाजपा पार्टी के दिग्गज नेता आज इस जनसभा में पहुंचे जिसके बाद प्रोटोकॉल के तहत 5 लोगों की कमेठी मिलकर नामांकन दाखिल करने चुनाव कार्यालय में रिटर्निग अधिकारी के पास पहुंची जहां राव इन्द्रजीत सिंह ने अपने चुनावी नामांकन दाखिल करते हुए चुनाव जितने का दावा किया प्रवीन त्यागी ने बताया कि राव इन्द्रजीत सिंह की जीत सुनिश्चित है जिसके लिए वह इस बार रिकॉर्ड मतों से जीत कर हरियाणा में प्रथम जीत दर्ज करने वाले उम्मीदवार बनेगें

Comments are closed.