[post-views]

राव इन्द्रजीत को भाजपा का टिकट मिलने पर कार्यकर्ताओं में जोश

270

बादशाहपुर, 8 अप्रैल (अजय) : भारतीय जनता पार्टी की तरफ से गुरुग्राम लोकसभा उम्मीदवार की घोषणा होते ही जिले में राव समर्थकों के बिच ख़ुशी की लहर दौड़ गई राव इन्द्रजीत समर्थक विमल यादव, सतीश कन्हई, सतीश यादव, गजराज दायमा, नीरज यादव का कहना है कि राव इन्द्रजीत सिंह दक्षिण हरियाणा के बबर शेर है जोकि अपने क्षेत्र के विकास की लड़ाई हमेशा से देश की सबसे बड़ी पंचायत में उठाते रहे है गुरुग्राम में जी.एम्.डी.ए., डिफेंस यूनिवर्सिटी, गुरुग्राम यूनिवसिर्टी तथा शहर के व्यस्तम चौराहों पर बड़े बड़े पुल तथा अंडरब्रिज बनाकर गुरुग्राम को बड़ी उप्लब्दी दिलाने का कार्य किया है जिसके लिए वह राव इन्द्रजीत सिंह व भाजपा सरकार का आभार व्यक्त करते है उन्होंने कहा कि गुरुग्राम लोकसभा सिट से फिर से एक बार राव इन्द्रजीत सिंह भारी मतों से 5-6 लाख वोटों के अंतर से चुनाव जीतेगें और गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र की आवाज को उठाने का कार्य करेगें समर्थकों ने कहा कि उनकी इच्छा कि राव इन्द्रजीत सिंह दक्षिण हरियाणा के सबसे बड़े नेताओं में से एक बड़े चेहरा है जिन्हें प्रदेश के मुख्यमंत्री की कमान सौपी जानी चाहिए ताकि हरियाणा का और तेजी से विकास हो सके

Comments are closed.