गुरुग्राम (अजय) : पूर्व मेयर विमल यादव ने आज गुरुग्राम के विकास कार्यो पर बोलते हुए कहा कि देश में एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी को बनाने के लिए एकजुट होकर भाजपा को वोट देनी होगी, ताकि लोकसभा में चुनकर नरेद्र मोदी को फिर प्रधानमंत्री बनाया जा सके। गुरुग्राम से प्रदेश का आधे से ज्यादा राजस्व आता है। गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र में गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र में नौ विधानसभा सीटें आती हैं। जिसमें बावल, रेवाड़ी, पटौदी, बादशाहपुर, गुरुग्राम, सोहना, नूंह, फिरोजपुर झिरका और पुन्हाना शामिल है।गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र में कुल 20,42,316 वोटर्स हैं जिसमें यहां से बीजेपी के राव इंद्रजीत सांसद हैं। 2014 के लोकसभा चुनाव में रावइंद्रजीत को 6,44,780, इनेलो के ज़ाकिर हुसैन को 3,70,058, कांग्रेस के राव धर्मपाल को 1,33,713 और AAP के योगेंद्र यादव को 79,713 वोट मिले थे।
राव इंद्रजीत सिंह गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र के भाजपा के बेदाग और ईमानदार छवि के नेता है जिनके बारे में सभी परिचित है। विरोधी भी इस बात को स्वीकार करते हैं कि राव इंद्रजीत सिंह ने अपने 40-42 साल के राजनीति कैरियर में अपने दामन पर कोई दाग नहीं लगने दिया। राव इंद्रजीत सिंह ने हमेशा से क्षेत्र के हकों के लिए लड़ाई लड़ी है
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
[post-views]
Comments are closed.