[post-views]

राव इन्द्रजीत ने दिलाई डिफेंस यूनिवर्सिटी व एम्स की सौगात : विमल

54

गुरुग्राम (अजय) : गुरुग्राम के प्रथम मेयर विमल यादव ने राव इन्द्रजीत के सरहानीय कार्यो की प्रशंसा करते हुए कहा कि राव इन्द्रजीत दक्षिण हरियाणा के बबर शेर है जिन्होंने दक्षिण हरियाणा के लोगों को कई बड़ी सौगात दिलाने का कार्य किया है उन्होंने कहा कि आज राव इन्द्रजीत की बदोलत ही गुरुग्राम में डिफेंस यूनिर्वसिटी और मनेठी में एम्स को हरी झंडी मिली है राव के अथक प्रयासों के चलते डिफेंस युनिवर्सिटी बनने तथा एम्स बनने से क्षेत्र का कायाकल्प होगा आज उन्होंने प्रमुखता से केंद्र सरकार तथा प्रदेश सरकार में अपना पक्ष रखते हुए इस क्षेत्र के लोगों को कई बड़ी योजना दिलाकर इस क्षेत्र को उपर उठाने का कार्य किया है हालाकि कुछ स्तर पर व्यक्तिगत कुछ लोगो के कार्य न हुए हो लेकिन गुरुग्राम के लोगों को सामूहिक स्तर पर सरकारी सुविधाए मिले उसके लिए राव इन्द्रजीत द्वारा विभिन्न कार्यो की सौगात दिलाने में केन्द्रीय राज्य मंत्री राव इन्द्रजीत सिंह ने अपनी अहम भूमिका निभाई है जिसके लिए वह क्षेत्र की जनता की तरफ से राव इन्द्रजीत का आभार व्यक्त करते है

Comments are closed.