[post-views]

राव इंद्रजीत ने ईमानदारी व बेदाग छवि से 42 वर्ष राजनीती में बिताए : प्रो.हंशराज

116

गुरुग्राम (अजय) : शुक्रवार को राव इंद्रजीत सिंह की पुत्री आरती राव बादशाहपुर पहुंची। जहां उनका स्वागत करने हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य प्रो.हंशराज यादव पहुंचे और उन्होंने आरती राव को फूलों का गुलदस्ता देते हुए स्वागत किया। इस बिच वह बादशाहपुर क्षेत्र के अलग अलग हिस्से में लोगों से वोटों की अपील करने पहुंचे। जहां उन्होंने बोलते हुए कहा कि राव इंद्रजीत सिंह ने ईमानदारी व् बेदाग़ छवि से 42 वर्ष राजनीती में बिताए है। जिन्होंने निस्वार्थ हमेशा जनता के भले में कार्य करते हुए अपनी कुर्सी का कभी गलत इस्तेमाल नही किया है। प्रो.हंशराज यादव ने बताया कि गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र तथा दक्षिण हरियाणा की लड़ाई के लिए हमेशा से राव इंद्रजीत सिंह ने एक बड़ी लड़ाई लड़ी है। गुरुग्राम शहर को उसका हक दिलाने के लिए सबसे बड़ी उपलब्धि पिछले चुनाव के दौरान जो राव इंद्रजीत सिंह ने वायदा किया था। जीएमडीए बनाकर अपना चुनावी वादा भाजपा सरकार में उन्होंने पूरा किया है। वही मनेठी में एम्स तथा गुरुग्राम में अन्य विकासशील योजनाएं दिलाकर राव इंद्रजीत सिंह ने अपने सांसद होने का कर्तव्य बखूबी निभाने का काम किया है। हंशराज ने बताया कि चुनावी माहौल के दौरान कुछ लोग राव इंद्रजीत सिंह की छवि को धूमिल करने के लिए तरह-तरह का प्रचार सोशल मीडिया के माध्यम चलाकर लोगों का ध्यान भटका ना चाहते हैं, जबकि गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र में क्षेत्र के लोग बिना किसी बहकावे मे आए भाजपा पार्टी के समर्थन में राव इंद्रजीत सिंह को वोट देकर केंद्र में मोदी सरकार बनाने का काम करेगी। लोकसभा क्षेत्र में राव इंद्रजीत के समर्थकों द्वारा जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित कर लोगों के बीच सरकार की उपलब्धि बताने का काम किया जा रहा है। जिसके परिणाम स्वरुप क्षेत्र की जनता 12 मई को भाजपा के पक्ष में वोट डालकर राव इंद्रजीत सिंह को अपार फोटो के साथ चलाने का काम करेगी।

Comments are closed.