[post-views]

राव इन्द्रजीत के प्रयासों से दक्षिण हरियाणा को मिला अपना हक : विमल यादव

59

गुरुग्राम (अजय) : गुरुग्राम से सांसद एवं केन्द्रीय राज्य मंत्री राव इन्द्रजीत के पक्ष में कशीदे पढने वालों की संख्या अब बढ़ती जा रही है लोकसभा चुनाव पास आते देख राव समर्थक इन्द्रजीत की उप्लाब्दियो को गिनाने के लिए मैदान में उतर आये है गुरुग्राम के प्रथम मेयर विमल यादव का कहना है कि आज राव इन्द्रजीत के प्रयासों के चलते ही दक्षिण हरियाणा की जनता को उसका हक मिलने लगा है!

पहले सरकारी नौकरियों में केवल पूर्व के मुख्यमंत्री के क्षेत्र के लोगों का कोटा होता था और दक्षिण हरियाणा के लोगों को टकटकी लगा कर बेठे हुए देखना पड़ता था आज उसके प्रयासों के चलते गुरुग्राम सहित दक्षिण हरियाणा के लोगों को सरकारी नौकरियों में योग्यता के आधार पर एक समान अधिकार मिलने शुरू हुए है जिसके लिए वह राव इन्द्रजीत का आभार व्यक्त करते है उन्होंने कहा कि अब वह दिन दूर नही जब दक्षिण हरियाणा का शेर राव इन्द्रजीत को मुख्यमंत्री की कमान मिलेगी और इस क्षेत्र में और बढ़कर विकास होगा जिसके सीधा लाभ लोगों को मिलेगा !

Comments are closed.