[post-views]

राव नरवीर ने बनवाया भव्य निर्माण सदन: अशोक यादव

45

बादशाहपुर, 3 सितंबर (अजय): भाजपा नेता अशोक यादव ने हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों से संपर्क करते हुए कहा कि भाजपा सरकार के सहयोग से प्रदेश के लोकप्रिय कैबिनेट मंत्री राव नरवीर सिंह विकास कराने के साथ सरकारी विभागों का भी कायाकल्प कर रहे हैं उनके द्वारा सरकारी भवनों का निर्माण कराकर प्रशासनिक कार्य प्रणाली को एक छत के नीचे लाने का प्रयास किया जा रहा है इसी प्रयास के क्रम में राव नरवीर सिंह ने पुराने पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में करीब 29 करोड़ 40 लाख रुपए की लागत से भव्य निर्माण सदन का निर्माण कराने का काम किया है इस सदन का निर्माण करीब पूरा होने वाला है और शीघ्र ही पीडब्ल्यूडी के सभी कार्यालय एक छत के नीचे होंगे। इस भवन का निर्माण ग्राउंड फ्लोर सहित 6 मंजिल का हुआ है। इसमें डबल बेसमेंट भी है, जिसमें 100 से ज्यादा गाड़ियां पार्क करने की सुविधा उपलब्ध है अशोक यादव ने कहा कि इसके अलावा राव नरवीर सिंह के प्रयास से गुरुग्राम में करोड़ों की लागत से नगर निगम मुख्यालय और मल्टीलेवल पार्किंग निर्माण की भी स्वीकृति प्राप्त कराई गई है इन भवनों का निर्माण भी शीघ्र होगा अशोक यादव ने कहा कि भाजपा सरकार के सहयोग से राव नरबीर सिंह ने अप्रत्याशित विकास कराया है इसको लेकर उनके प्रति जनता में अटूट विश्वास है

Comments are closed.