[post-views]

राव नरवीर सिंह के प्रयास से सड़कों पर दौड़ रही गुरु गमन सिटी बसें: राकेश यादव

38

बादशाहपुर, 3 सितंबर (अजय): भाजपा नेता राकेश यादव ने हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर कैबिनेट मंत्री राव नरवीर सिंह के समर्थन में लोगों से संपर्क स्थापित करते हुए राव नरवीर द्वारा कराए गए विकास कार्यों को उनके बीच रखा राकेश यादव ने कहा कि देश के लोकप्रिय कैबिनेट मंत्री राव नरवीर सिंह ने बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में विकास की रोशनी फैलाने का काम किया है इसके अलावा उन्होंने यातायात व्यवस्था को मजबूत करने के लिए काफी प्रयास किए अंडरपास, फ्लाईओवर और सड़कों का निर्माण कराने के साथ उन्होंने नागरिकों को यातायात की बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने का भी तोहफा दिया है राव नरवीर सिंह के प्रयास से ही गुरुग्राम की सड़कों पर 50 लोवर फ्लो आधुनिक गुरुगमन सिटी बसें दौड़ रही हैं और इसका लाभ बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र के साथ पूरे गुरुग्राम के नागरिकों को प्राप्त हो रहा है राकेश यादव ने जनता से निवेदन किया आगामी विधानसभा चुनाव में राव नरवीर सिंह के समर्थन में मतदान कर प्रदेश में दोबारा भाजपा सरकार के गठन में सहयोग करें

Comments are closed.