[post-views]

रविदास जयंती के उपलक्ष में दंत चिकित्सक शिवर का आयोजन

46

गुडग़ांव, 31 जनवरी (अजय) : बादशाहपुर कस्बे के रविदास मोहल्ले में आज संत रविदास जयंती के अवसर पर दंत चिकित्सक निशुल्क केम्प का आयोजन किया गया। केम्प के मुख्य आयोजक भाजपा नेता मुकेश जैलदार थे। जिनका केम्प में पहुंचने पर स्थानीय लोगों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। वही मुकेश जैलदार से स्थानीय लोगों ने कुछ मूलभूत सुविधाओं को लेकर तथा दलित समाज से जुड़ी समस्याओं को भी रखा। जिन्हें दूर कराने का आश्वासन मुकेश जैलदार की तरफ से दिया गया। मुकेश जैलदार ने कहा कि भाजपा 36 बिरादरी की पार्टी है, जोकि सभी के समाज के भले में कार्य करती है। सभी को एक समान मौलिक अधिकारी प्रदान करने का कार्य करती है। दलित समाज के प्रमुख समाजसेवी नरेश नीमवाल ने समाज का आभार व्यक्त करते हुए इस तरह के निशुल्क केम्प आगे भी लगाने की अपील मुकेश जैलदार से की गई। संत रविदास की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर मुकेश जैलदार तथा स्थानीय लोगों ने श्रधांजली अर्पित की गई।
बादशाहपुर कस्बे तथा दलित समाज में नरेश नीमवाल का काफी बड़ा कद माना जाता है नरेश नीमवाल भाजपा पार्टी तथा मुकेश जैलदार के काफी बड़े समर्थक है। संत गुरू रविदास की जयंती के शुभअवसर पर मुकेश ज़ैलदार के द्वारा नि:शुल्क दंतरोग जांच शिविर का आयोजन किया गया था। इस इस मौके पर अजय यादव (अध्यक्ष बादशाहपुर मंडल किसान मोर्चा), दीपक यादव (महामंत्री बादशाहपुर मंडल किसान मोर्चा), डॉ. अनिल, नरेश नीमवाल प्रमुख समाज सेवी, आर.एस.चौधरी विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष, प्रदीप मेम्बर, गणपत ठेकेदार , श्रीचंद ठेकेदार ,वेद प्रधान ,राज सिंह निराला ,दौलत मैम्बर ,दीपचंद निराला , उदय निराला , मास्टर इंदरजीत, डालू ठेकेदार ,शेरसिंह , पप्पू , सचिन नीमवाल , सौरभ नीमवाल , राधा नीमवाल , कोमल चौधरी आदि युवा साथी मौजूद रहे।
फोटो 63 : बादशाहपुर के रविदास मोहल्ले में दंत केम्प में उपस्थित मुकेश व अन्य।

Comments are closed.