[post-views]

आर.बी.एस.एम्. स्कुल में विज्ञानप्रदर्शनी एवं खेल प्रतियोगता का हुआ आयोजन

79

बादशाहपुर, 24 फरवरी (अजय) : गुरुग्राम के भोंडसी में स्थित आर.बी.एस.एम्. पब्लिक स्कुल के प्रांगण में 24 फरवरी को विज्ञान प्रदर्शनी खेल प्रतियोगता और कक्षा 12वीं के छात्र एवं छात्राओं की विदाई समारोह का आयोजन किया गया इन प्रतियोगताओं का शुभआरंभ मुख्य अतिथि अशोकचन्द्र दिवाकर स्कुल के निर्देशक भागीरथ राघव, निर्देशिका विमला राघव और स्कुल की प्रधानाचार्य अंजू जोशी, उप प्रधानाचार्य अनु यादव ने दीप प्रज्जवलित कर के किया जिसमे विज्ञान प्रदर्शनी में कक्षा तीसरी से कक्षा नौवी तक के छात्र छात्राओं ने अपने अपने मॉडल जेसे, रेन वाटर, ए.सी., वाटर हार्वेस्टिग, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, आदि विज्ञानिक प्रतिभा दिखाई इस मौके पर उपस्थित सभी अतिथिगण और सभी अभिभावकों ने बच्चों की इस सृजनात्मक को सराहा

वही खेल प्रतियोगता कक्षा नर्सरी से कक्षा पांचवी तक आयोजित की गई जिसमे नन्हे नन्हे बच्चों ने चौकलेट, लेमन दौड़, गुब्बारा दौड़, 100 मीटर दौड़ आदि में प्रतिभा दिखाई इस अवसर पर बोलते हुए अंजू जोशी ने कहा कि सोहना क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नही है जरूरत है ग्रामीण क्षेत्र में छुपी प्रतिभावों को निकालने की और प्रोत्साहन देने की आर.बी.एस.एम्. स्कुल इन सभी प्रतिभाओं को निकालने में अग्रसर है मुख्यअतिथि अशोक दिवाकर को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया स्कुल निर्देशक भागीरथ राघव ने कहा कि हमे अपने ऐसे बच्चों पर गर्व है और कहा कि बच्चों में छिपी हुई प्रतिभाओं को निकालने हमारा कर्तव्य है

Comments are closed.