[post-views]

आरडी सीटी नगर निगम में शामिल करने पर पार्षद कुलदीप ने प्रशासन व सरकार का जताया आभार

366

बादशाहपूर 10 मई (अजय) : 9 लाइसेंस कालोनियों को टेकओवर करने के लिए निदेशक टाउन प्लानिंग ने आदेश जारी  किए है, जिसकी मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी। टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग की तरफ से नौ लाइसेंसी कालोनियों को निगम द्वारा टेक ओवर करने का आदेश जारी हुआ है। अब ये नौ कालोनियां नगर निगम के क्षेत्राधिकार में होगी। इन्हीं कॉलोनियों  में आरडी सीटी को भी नगर निगम में शामिल किया गया है। जिसकी मांग वर्षों से लंबित थी। वार्ड नंबर 31 के स्थानीय पार्षद कुलदीप बोहरा इसके लिए लगातार मांग कर रहे थे। जिसके लिए उन्होंने कई बार निगम के सदन की बैठक में जोर-शोर से मांग उठाई थी जिसे लंबे इंतजार के बाद टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग के निदेशक केएम पांडुरंग की तरफ से सोमवार देर शाम नौ लाइसेंस कालोनियों को नगर निगम को हैंडओवर करने के आदेश जारी कर दिए गए। यह मांग पूरी होने पर कुलदीप बोहरा और आरडी सीटी निवासियों ने जिला प्रशासन में सरकार का आभार प्रगट किया है। इन कालोनियों में नगर निगम की तरफ से कुल लगभग 92.04 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर)तैयार की गई है। कालोनियों में अब विकास कार्यो के रास्ते खुल गए है। योजनाकार विभाग के इस आदेश से खुशी की लहर है समस्याओं से परेशान लोग इन कालोनियों में लोग सालों से रख-रखाव शुल्क तो दे रहे है लेकिन उसके अनुरूप सुविधाएं नहीं मिल रही। कालोनियों में मांग के हिसाब से पानी नहीं है, सालों से सीवरों की सफाई नहीं हुई। सड़के पूरी तरह गड्डों में तब्दील है। लोगों का कहना है कि इससे मूलभूत सुविधाओं के नियमित होने सहित विकास की रफ्तार बढ़ेगी। रोजमर्रा की दिक्कतों से छुटकारा मिलेगा। वहीं पार्षद कुलदीप बोहरा ने बताया की आरडी सिटी सेक्टर -52 की जनसंख्या को देखते हुए यहां पर सामुदायिक केंद्र  की भी आवश्यकता है जिसे नगर निगम की सदन की बैठक में कहा गया है इसका भी जल्दी ही कार्य किया जाएगा जिससे लोगों को और सुविधा मिल जाएगी

Comments are closed.