[post-views]

असुरक्षित गर्भपात की वजह से महिलाओं में बढ़ रहे मौत के कारण : डॉ. ऋतू

64

गुड़गांव, 27 मार्च (अजय) : दुनियाभर में हर साल लगभग 5.6 करोड़ गर्भपात असुरक्षित तरीके से होते हैं। इससे हर साल कम से कम 22,800 महिलाओं की मौत हो जाती है। ये चौंकाने वाली जानकारी पिछले एक दशक में वैश्विक गर्भपात ट्रेंड्स पर गुटमेचर इंस्टीट्यूट की सबसे व्यापक रिपोर्ट में दी गई है। उक्त मामले की जानकारी बादशाहपुर स्थित स्वास्तिक अस्पताल की डॉ. ऋतू ने बोलते हुए कहा उन्होंने कहा कि एक रिपोर्ट के अनुसार गर्भपात पर प्रतिबंध लगाने से महिलाओं को गर्भावस्था खत्म करने से नहीं रोका जा सकता, बल्कि ऐसी स्थिति में वे अनचाहे गर्भ को गिराने के लिए खतरनाक तरीकों का सहारा ले सकती हैं। इससे जोखिम बढ़ जाता है।

लापरवाही के चलते होता है ऐसा

गर्भपात की ऊंची दर के प्रमुख कारणों में एक यह भी है कि बहुत से क्षेत्रों में लोगों को अच्छे गर्भनिरोधक नहीं मिल पाते हैं, जिस वजह से अनचाहे गर्भ के मामले बढ़ने लगते हैं। गर्भपात की गोलियां प्रभावी हो सकती हैं, बशर्ते उन्हें सही तरीके से लिया जाए। हालांकि कई महिलाओं को उन्हें लेने का सही तरीका मालूम नहीं होता है, जो उनके स्वास्थ्य के लिए घातक भी हो सकता है।’

डॉ. ऋतू ने कहा कि ‘केवल कुछ प्रतिशत महिलाओं की पहुंच ही गर्भपात की गोलियों तक है. ऐसे में बाकी महिलाओं को भी इस बारे में सही जानकारी देने की जरूरत है, ताकि वे इन गोलियों का उपयोग कर सकें और किसी मुश्किल स्थिति में अच्छे अस्पताल तक पहुंच सकें।’

जागरूकता की है जरूरत

डॉ. ऋतू खिरोलिया ने बताया, कि ‘गर्भ निरोधकों और गर्भपात के बारे में शिक्षा व जागरूकता की जरूरत है. स्थिति का आकलन करने के लिए, समय की जरूरत है कि सुरक्षित गर्भपात को वास्तविकता के नजरिये से देखा जाये और पूरे देश में इसकी सुविधा उपलब्ध हो. यह तय करना भी जरूरी है कि समाज के सभी स्तरों की महिलाओं को सही जानकारी मिले।’

Comments are closed.