[post-views]

रिकॉडतोड़ जनसमूह के साथ इतिहास रचेगी सोहना विकास रैली : संजय सिंह

53

विधायक कँवर संजय सिंह 23 अक्टूबर की मुख्यमंत्री मनोहर लाल की गांव सिरमथला में होने जा रही विकास रैली व महाराणा प्रताप की मूर्ति अनावरण के कार्यक्रम के न्योता देने गाँव राठीवास, कालरपुरी,खेड़की, कादरपुर सोहना में पहुंचने जहां उनका क्षेत्र के लोगों ने भव्य स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सोहना क्षेत्र के इतिहास में यह पहली रैली होगी जोकि रिकॉडतोड़ जनसमूह के साथ सोहना क्षेत्र में इतिहास रचने का कार्य करेगी। उन्होने कहा कि सोहना तावडू क्षेत्र की जनता रैली में बसें भरकर पंडाल की जान बढ़ाने का कार्य करेगी उन्हें इसके लिए अपने क्षेत्र की जनता पर विश्वास है। स्थानीय लोगों द्वारा विधायक का भव्य स्वागत करते हुए आश्वासन दिया कि वह अपने अपने गाँव से सेकड़ों की संख्या में गाड़ियां व् बसें भरकर लोगों के साथ रैली में शामिल होकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल के विचार सुनने पहुंचेगे। संजय सिंह ने महाराणा प्रताप को इतिहास की धरोहर बताते हुए लोगों को भारी संख्या में महाराणा प्रताप प्रतिमा अनावरण तथा विकास रैली में पहुँचने का निमंत्रण दिया है। उन्होंने कहा कि यही महाराणा प्रताप के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। विधायक ने बताया कि शनिवार 23 अक्टूबर को होने वाली विकास रैली में मुख्यमंत्री के सामने सोहना विधानसभा क्षेत्र के विकास से जुड़ी कई मांगे रखी जाएंगी और उन्हें विश्वास है कि मनोहर लाल इस ऐतिहासिक क्षेत्र के विकास के लिए तोहफे देंगे। इनमें मुख्य रूप से क्षेत्र के स्वास्थ्य और शिक्षा से जुड़ी परियोजनाओं पर फोकस रहेगा।

Comments are closed.