[post-views]

रिकार्ड मतों से जीत व व्यापक विकास की बदौलत भारी पड़ रही विधायक उमेश अग्रवाल की दावेदारी

32

बादशाहपुर, 22 सितंबर (अजय): वरिष्ठ भाजपा नेता एवं गुरुग्राम के विधायक उमेश अग्रवाल द्वारा पिछले विधानसभा चुनाव ने रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल करने के साथ गुरुग्राम का समग्र विकास कराए जाने को लेकर इस चुनाव में भी उनकी दावेदारी भारी पड़ रही है। उमेश अग्रवाल हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर गुरुग्राम विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों से संपर्क स्थापित करने का क्रम जारी रखे हैं। इस दौरान उन्हें जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है और इससे उनकी दावेदारी साबित हो रही है। रविवार को लोगों से बातचीत करते हुए उमेश अग्रवाल ने कहा कि हमने अपने 5 साल के कार्यकाल में गुरुग्राम के विकास को ऊंचाइयों पर पहुंचाने के साथ पर्यावरण संरक्षण के लिए भी महत्वपूर्ण कदम उठाया। उन्होंने कहा कि दिल्ली एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए हमने 2017 में हरित गुरुग्राम अभियान का शुभारंभ किया। इस अभियान के दौरान हमने गुरुग्राम में 10 लाख पौधे लगाने का संकल्प पूरा किया। इसके अलावा क्षेत्र में सैकड़ों स्कूलों, संस्थाओं, आरडब्लूए तथा निजी संस्थानों व सामाजिक संगठनों को भी निःशुल्क पौधे वितरित किए। वहीं लोगों को आधिकारिक संख्या में पौधारोपण करने और पर्यावरण की रक्षा करने के लिए जागरूक किया गया। इस अभियान में गुरुग्राम के नागरिकों ने भी बढ़-चढ़कर सहभागिता निभाई। उमेश अग्रवाल ने कहा कि गुरुग्राम को सुंदर और हरा-भरा बनाने के लिए नगर निगम अंतर्गत आने वाले सभी पार्कों की देखभाल के लिए 20 करोड़ से अधिक रुपए खर्च किए गए। इसके अलावा नगर निगम के सहयोग से पार्कों में मिनी जिम संचालित किए गए। इसका लाभ गुरुग्राम के नागरिकों को मिल रहा है। उमेश अग्रवाल ने कहा कि हमने अपने कार्यकाल में जनता से ही विचार-विमर्श कर उनकी हर समस्याओं का समय से समाधान कराने का काम किया है। कार्यालय पर नागरिक जो भी समस्या लेकर पहुंचे उनका बिना किसी भेदभाव किए समाधान कराया। उमेश अग्रवाल ने जनता से संपर्क के दौरान आग्रह किया कि गुरुग्राम के विकास को अनवरत जारी रखने और शहर को विश्वस्तरीय रुप देने के लिए आगामी विधानसभा चुनाव में सहयोग और समर्थन करें। उन्होंने नागरिकों को विश्वास दिलाया कि आप सभी नागरिकों का इसी तरह सहयोग प्राप्त होता रहा तो मैं संकल्पित होकर क्षेत्र का विकास करने के साथ हर समस्याओं का समाधान कराने का काम करुंगा।

फोटो: विधायक उमेश अग्रवाल

Comments are closed.