[post-views]

रिकॉर्ड मतों से जीतेगें विकास पुरुष राव इन्द्रजीत : लीलू सरपंच

54

गुरुग्राम (अजय) : भाजपा के गुरुग्राम लोकसभा उम्मीदवार के समर्थन में नाथूपुर के पूर्व सरपंच लीलू सरपंच ने समर्थन देते हुए दावा किया कि रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज करेगें विकास पुरुष राव इन्द्रजीत सिंह लीलू सरपंच ने बोलते हुए कहा कि इस लोकसभा चुनाव में लोगों का एक तरफ रुझान प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का है जिसके लिए गुरुग्राम की जनता ने एक मत होकर राव इन्द्रजीत सिंह को जीताने के लिए पूरी ताकत लगा दी है आज सेक्टर 12 हुड्डा ग्राउंड में आयोजित हुई जनसभा में उमड़ी भीड़ ने साफ़ कर दिया कि लोगों का एक तरफा माहौल राव इन्द्रजीत सिंह की तरफ है जिसके लिए राव इन्द्रजीत सिंह भावी सांसद हो चुके है जोकि केवल जीत की औपचारिता बाकी बची है

Comments are closed.