[post-views]

देश के लिए समर्पित रहा लाला लाजपत राय का जीवन : गौरव यादव

2,484

गुरुग्राम, 29 जनवरी (ब्यूरो) : वरिष्ठ युवा नेता, समाजसेवी और गुरुग्राम नगर निगम वार्ड 25 से पार्षद पद के भावी उम्मीदवार गौरव यादव ने महान स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय  की जयंती पर उन्हें शत् शत् नमन किया। उन्होंने कहा कि लाला लाजपत राय महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और कुशल राजनीतिज्ञ थे। उनका संपूर्ण जीवन देश सेवा और समाज सेवा के लिए समर्पित रहा। गौरव यादव ने कहा कि लाला लाजपत राय ने राजनेता, लेखक और वकील के तौर पर देश को अपना अमूल्य योगदान दिया। लाला लाजपत राय ने पूरे देश में आर्य समाज का प्रचार प्रसार किया। लाला जी लगातार अंग्रेजों की खिलाफत करते रहे। बाल गंगाधर तिलक के बाद वे उन शुरूआती नेताओं में से थे, जिन्होंने पूर्ण स्वराज की मांग की। स्वामी दयानंद सरस्वती के साथ जुड़कर उन्होंने पंजाब में आर्य समाज को स्थापित करने में बड़ी भूमिका निभाई। एक शिक्षाविद के तौर पर उन्होंने दयानंद एंग्लो वैदिक विद्यालयों का भी प्रसार किया। ऐसे महापुरुष के आदर्शों से हमें सदैव ही देश और समाज प्रेम की प्रेरणा प्राप्त होती रहेगी।

आर्टिकल से सम्बधित सम्पर्क करें : 9211510857

Comments are closed.