[post-views]

वार्ड 26 साउथ सिटी टू में रोड निर्माण का राकेश ने किया शिलान्यास

181

आज नगर निगम वार्ड 26 के अंतर्गत साउथ सिटी टू में ब्लॉक आई से मैफील्ड गार्डन ब्लॉक सी को जोड़ने वाले रेवेन्यू रास्ते के निर्माण कार्य का शिलान्यास निगम पार्षद व भाजपा नेता राकेश यादव ने किया। इस रास्ते के बनने से दोनों सोसाइटीज में आने जाने वाले लोगों को बड़ी सुविधा होगी। राकेश यादव ने कहा कि सोसाइटीज के लोगों की तरफ से निगम पार्षद को इस रास्ते के निर्माण के लिए मांग की गई थी, जिसको पार्षद द्वारा निगम सदन की बैठक में इस मुद्दे को उठाते हुए रास्ता बनवाने का कार्य निगम अधिकारियों से कराया, जिसका शिलान्यास आज विधिवत करते हुए लोगों को बड़ी राहत देने का कार्य किया गया। राकेश यादव ने कहा कि नगर निगम वार्ड 26 में लोगों को उन सभी मूलभूत सुविधाएं देने का कार्य पार्षद द्वारा लगातार किया जाएगा जो कि सरकार द्वारा किए जा सकते हैं। इस अवसर पर साउथ सिटी टू प्रधान नीरज यादव, जनरल सेक्टरी शैलेश गिरी, नरेश यादव, आशीष वशिष्ठ, शेखर त्रिवेदी, रविंदर यादव, कृष्ण गोदारा सहित काफी संख्या में साउथ सिटी 2 के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

साउथ सिटी टू में रोड निर्माण का शिलान्यास करते हुए राकेश यादव

Comments are closed.