[post-views]

जियो यूजर्स को दे रहा ट्रिपल कैशबैक ऑफर, पढ़ें टैरिफ Comparison

54

PBK NEWS | नई दिल्ली। टेलिकॉम वॉर में रिलायंस जियो ने भले ही अपने प्लान्स का टैरिफ बढ़ा दिया हो। लेकिन अपने यूजर्स के लिए कुछ आकर्षक लाने में कंपनी पीछे नहीं हटती। कंपनी ने दिवाली से ठीक पहले प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स में बदलाव किया था। अब कंपनी अपने यूजर्स के लिए कैशबैक ऑफर लेकर आई है। कंपनी के नए ऑफर में यूजर्स को ट्रिपल कैशबैक का लाभ मिलेगा। यह ऑफर 10 नवम्बर से शुरू होकर 25 नवम्बर तक चलेगा। इसी के साथ एयरसेल भी अपने उपभोक्ताओं के लिए कैशबैक ऑफर लेकर आई है।

क्या है जियो का ऑफर:

  • जियो के नए कैशबैक ऑफर के तहत यूजर्स अगर मायजियो या जियोडॉटकॉम से 399 या उससे अधिक का रिचार्ज कराते हैं तो उन्हें कुल 400 रुपये का कैशबैक मिलेगा। कैशबैक 50 रुपये के 8 वाउचर के रूप में मिलेगा। इन वाउचर्स का इस्तेमाल अगले रिचार्ज पर किया जा सकता है।
  • इसके अलावा किसी डिजिटल वॉलेट से रिचार्ज करने पर भी कैशबैक मिलेगा। जैसे की- अगर आप जियो के नए ग्राहक हैं तो अमेजन पे से रिचार्ज करने पर आपको जियो की तरफ से 400 रुपये का वाउचर मिलेगा। इसके साथ अमेजन पे बैलेंस के रूप में 99 रुपये का कैशबैक मिलेगा। इस तरह से कुल लाभ 499 रुपये का हो जाएगा।

  • कैशबैक के बाद कंपनी की ओर से अन्य ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं, जिसके बाद ग्राहकों को कुल 2599 रुपये यानि की ट्रिपल फायदा होगा। इस ऑफर के अंतर्गत यूजर्स को Ajio.com से 1500 रुपये या उससे ज्यादा की खरीदारी करने पर 399 रुपये की छूट मिलेगी।
  • वहीं, Reliancetrends.com से 1999 रुपये या उससे ज्यादा की खरीदारी करने पर 500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा।
  • इसी के साथ जियो ने yatra.com से भी साझेदारी की है। इस ट्रैवल साइट से एक तरफ की टिकट कराने पर 500 रुपये और राउंड ट्रिप बुकिंग कराने पर 1000 रुपये की छूट मिलेगी।

टेलिकॉम मार्किट में इतने प्लान्स आने के बावजूद जियो ने ग्राहकों के बीच अपनी पकड़ बनाई हुई है। देखें सभी टैरिफ प्लान्स के बीच तुलना:

  • प्रीपेड 


  • पोस्टपेड 

टेलिकॉम कंपनी एयरसेल ने ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया के पेमेंट वॉलेट के साथ साझेदारी की है। इसके तहत एयरसेल यूजर्स को रीचार्ज कराने पर कैशबैक ऑफर दिया जा रहा है। इसके साथ ही अन्य ऑफर्स भी मौजूद हैं।

एयरसेल दे रहा कैशबैक समेत अन्य ऑफर:

एयरसेल यूजर्स को कुछ चुनिंदा अनलिमिटेड रिचार्ज प्लान्स पर 75 रुपये तक का कैशबैक दिया जाएगा। यह कैशबैक उन्हें तभी मिलेगा जब वो amazon.in से रिचार्ज कराएंगे। अनलिमिटेड प्लान्स के अलावा अन्य रिचार्जेज पर 50 रुपये का कैशबैक मिलेगा।

इसके साथ ही अगर ग्राहक 146 रुपये या उससे ज्यादा का रिचार्ज कराते हैं तो उन्हें अनलिमिटेड टॉक टाइम और 5 जीबी 3जी/2जी डाटा दिया जाएगा। यह ऑफर यूजर्स को तभी मिलेगा जब वो अमेजन एप से इन्हें रिचार्ज कराएंगे। इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है।

NEWS SOURCE :- www.jagran.com

Comments are closed.