नई दिल्ली । रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में आई जोरदार तेजी के कारण कंपनी का बाजार मूल्य (एम-कैप) एक बार फिर 100 अरब डॉलर को पार कर गया है और यह 2007 के 18 अक्टूबर के लैंडमार्क स्तर तक पहुंच गया है।
गुरुवार को शेयर बाजार बंद होने तक कंपनी का एम-कैप 6,85,725.09 करोड़ रुपये या 99.98 अरब डॉलर तक पहुंच गया।
\शेयर बाजार के आंकड़ो के अनुसार कंपनी के शेयरों की कीमत बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के सेंसेक्स में 52 हफ्तों के उच्च स्तर 1098.80 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया। एचडीएफसी सिक्युरिटीज के प्रमुख (खुदरा बाजार अनुसंधान) ने बताया,
पिछले पांच दिनों में 14.5 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 12 जुलाई, 2018 को रिलायंस इंडस्ट्रीज 100 अरब डॉलर के मार्केट-कैप को छूने वाली दूसरी कंपनी (टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के बाद) बन गई।
Comments are closed.