[post-views]

धर्म के नाम लखीमपुर खीरी में हुई दुखद घटना : हिन्दू सेना

63

हिन्दू सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुरजीत यादव ने उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई 8 लोगों की दुखद मृत्यु पर गहरा दुःख जताया है, उन्होंने कहा कि पुलिस को गम्भीरता से जांच कर उन वीडियों को भी देखना चाहिए जिसमे शांतिपूर्वक गाड़ियों में जा रहे लोगों की गाड़ियों पर पथराव किया गया और डंडे मारकर शीशे टूटने के बाद जब उन्हें जान बचाकर भागना पड़ा तो टूटे शीशों में साफ न दिखने के कारण कुछ लोग गाड़ी के नीचे आ गए और गाड़ी पलट गई l जिसके बाद वहां के लोगों ने गाड़ी में बेठे लोगों को बाहर खींच-खींच कर लाठी डंडों से पीट पीट कर कर हत्या कर दी गई l जिस पर राजनीति शुरू हो गई और अधिकतर विपक्षी दलों ने कुछ दंगाइयों के साथ हो गए और झूठे आरोप लगाने लगे कि गाडी सवार लोगों ने किसानों को जानबूझ कर गाड़ी से रौंद डाला और गोली चलाकर मार डाला, जबकि एक वायरल वीडियों में साफ दिख रहा है कि गाडी सवार अपनी गाड़ियों से धीरे-धीरे जा रहे थे और जैसे ही वे आंदोलनकारियों के बीच पहुंचे, तो उनकी गाड़ियों पर लाठी डंडों से पत्थरों से हमला हुआ, जो एक और वीडियो में दिखाई दे रहा हैl वहां मोजूद लोग गाली देते भी दिखाई दे रहे हैं, यह सब धर्म के नाम और हुआ है, जोकि बहुत गलत है l उत्तर प्रदेश की सरकार ने भी कुछ दंगाइयों का पक्ष लेकर उनके सभी मृतकों को लाखों रुपए मुआवजा दिया हैं और अन्य मरने वाले हिंदुओं को मुआवजे के काबिल भी नही समझा l सरकार ने तथा कांग्रेस व विपक्ष ने मृतक हिंदुओ को अपमानित किया है, यह सभी हिन्दुओं का अपमान है, यह सही नही है हिंदू को वोट की राजनीति के कारण अपमानित किया जाता रहा है, हिंदू बहुत सहन कर रहा है l

Comments are closed.