गुड़गांव 24 सितंबर : भारी बारीश के कारण 25 सितंबर को इंडियन नैशनल लोकदल एंव बहुजन समाज पार्टी द्वारा गोहाना में प्रस्तावित चौ0 देवीलाल जी के 105 वें जन्मदिवस पर सम्मान दिवस समारोह को स्थागित किया गया है तथा उक्त कार्यक्रम आगामी 7 अक्टूबर को उसी स्थल पर आयोजित होगा। प्रदेश की जनता भाजपा के कुशासन से त्रस्त है तथा उससे मुक्ति पाने के लिए इनेलो व बसपा द्वारा आयोजित सम्मान दिवस समारोह में शिरकत करके देश व प्रदेश को नवीन राजनीतिक आयाम प्रदान करेगी। उक्त शब्द इंडियन नैशनल लोकदल के वरिष्ठ नेता एंव नेता प्रतिपक्ष हरियाणा अभय सिंह चौटाला ने आज गुड़गांव में आयोजित पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए कहे। श्री चौटाला ने कहा कि जिस प्रकार पिछले 18 अगस्त को हरियाणा बन्द ऐलान किया गया था परन्तु भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के आकस्मिक निधन के कारण स्थगित कर दिया गया था तथा राजकीय शोक के उपरान्त 8 सितंबर को पार्टी कार्यकर्ताओं ने अभूतपूर्व हरियाणा बंद किया उसी प्रकार आगामी 7 अक्टूबर रविवार को पार्टी का एक एक कार्यकर्ता रैली स्थल पर पंहुचकर इसे भारत के इतिहास की सबसे बड़ी सफल रैली बनाने का काम करेंगे। यह रैली इंडियन नैशनल लोकदल पार्टी द्वारा अतीत में स्थापित अपने ही कीर्तिमान को तोड़कर नया इतिहास लिखने का काम करेगी। श्री चौटाला ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि हरियाणा का मुख्यमंत्री इनेलो बसपा की रैली से घबराये हुए है तथा करनाल से पानीपत तक लगे सभी होर्डिगों को हटाने के लिए जिला प्रशासन को इन्हें तुरन्त हटाने के आदेश दिये। श्री चौटाला ने प्रैस के माध्यम से सभी कार्यकर्ताओं से आव्हान किया कि कल दिनांक 25 सितम्बर को जहां जहां जननायक की प्रतिमाऐं लगी हुई हैं सभी कार्यकर्ता अपने नजदीकी प्रतिमा पर फूलमाला व पुष्प अर्पण करके श्रद्धा सुमन अर्पित करने का काम करें। इस अवसर पर कार्यकर्ता रक्तदान शिविर, गरीबों को कपड़े वितरण करना तथा अस्पतालों में मरीजों को फल आदि वितरित कर ताऊ देवीलाल का जन्मदिन मनाने का काम करें। पत्रकार के सवाल का जवाब देते हुए श्री चौटाला ने कहा कि रैली के लिए 350 एकड़ भूमि में पांडाल लगया गया था तथा लगभग 1000 एकड़ भूमि में पार्किंग की व्यवस्था की गई थी परन्तु समस्त आयोजन स्थल पर एक से डेढ फुट पानी भर गया है। इस अवसर पर पूर्व डिप्टी स्पीकर गोपीचन्द गहलोत, अनन्तराम तंवर, प्रवीण आत्रेय, रमेश दहिया, किशोर यादव, गंगाराम पूर्व विधायक, शमशेर कटारिया, शैलेश खटाणा, रिषीराज राणा, राकेश बिलासपुर, परमजीत सिंह ओबरोय, कपिल त्यागी जिला प्रवक्ता, राव मानसिंह, सुखबीर तंवर, बेगराज गुर्जर, सतीश राघव, अटलबीर कटारिया, सुरेन्द्र तंवर, भूपेन्द्र सुखराली, कृष्ण गाड़ौली, राजेश डागर, जयसिंह अहलावत आदि उपस्थित थे।
[post-views]
Comments are closed.