[post-views]

भाजपा की हरियाणा के इतिहास की सबसे बड़ी वर्चुअल रैली रही ऐतिहासिक : मनीष यादव

59

गुरुग्राम (अजय) :  केंद्र में मोदी सरकार 2 के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते रविवार को भाजपा ने हरियाणा में इतिहास की सबसे बड़ी वर्चुअल रैली “ हरियाणा जन संवाद” रैली का आयोजन किया । रैली में प्रदेशभर में कार्यकर्ताओं ने विभिन्न सोशल मीडिया प्लैटफ़ार्म के माध्यम से रैली में भाग लिया और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के विचारों को सुना । इसी कड़ी में गुरुग्राम में भाजयुमो हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष मनीष यादव ने एमजी रोड स्थित अपने कार्यालय पर पार्टी के प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ वर्चुअल तरीके से रैली में भाग लिया । मनीष यादव ने बताया कि आज का युवा भाजपा के साथ है । वर्ष 2014 में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में एनडीए सरकार बनने के बाद युवाओं में उत्साह की एक नई झलक देखने को मिली है । आज का युवा भाजपा सरकार में अपने भविष्य को लेकर आश्वस्त है । सरकार ने पिछले 6 वर्षों में समय-समय पर युवाओं के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएँ बनाकर युवाओं के भरोसे पर खरा उतरने का काम भी बखूबी किया है, जिनमें स्किल इंडिया,स्टार्टअप इंडिया, स्टैंडअप इंडिया, मुद्रा लोन जैसी योजनाएँ प्रमुख हैं । उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में युवाओं की भूमिका अहम होगी । आज के युवा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से प्रेरणा लेकर अपनी ऊर्जा का सकारात्मक उपयोग कर राष्ट्रनिर्माण में अग्रणी भूमिका निभाने को आगे आ रहे हैं । प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार एवं मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी के नेतृत्व में प्रदेश की भाजपा सरकार सबका साथ-सबका विश्वास के मूलमंत्र के साथ समस्याओं के स्थाई समाधान की ओर आगे बढ़ रही है । जिसको देशवासी खासकर युवा वर्ग काफी पसंद कर रहा है । मनीष यादव ने वर्चुअल तरीके से लाखों की संख्या में रैली में भाग लेकर सफल बनाने के लिए प्रदेशभर के कार्यकर्ताओं एवं आमजन का धन्यवाद ज्ञापित किया ।   रैली में केन्द्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर,भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री, सांसद और हरियाणा भाजपा के प्रभारी डॉ. अनिल जैन, मुख्यमंत्री मनोहर लाल और प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष सुभाष बराला ने कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया ।

 

Comments are closed.