[post-views]

जीएसटी से बदलेगी देश की दिशा और दशा : विक्रम ठेकेदार

41

PBK News, 8 जुलाई (अजय) : पूर्व मंत्री विक्रम ठेकदार कहते है कि आने वाले समय मे जीएसटी से देश को लाभ मिलेगा। शुरूआती दौर मे लोगों को कुछ क ठिनाईयां होगी लेकिन लोगों को इसके अच्छे परिणाम मिलेगें। जीएसटी से महिलाओं का विशेष ध्यान रखते हुऐ। किचन की चोजों पर अधिकतर चीजे छुट में रखी गई वही कुछ चीजों पर 5 प्रतिशत जीएसटी कर का प्रावधान है।

जीएसटी को सरकार व कई अर्थशास्त्रियों द्वारा इसे स्वतंत्रता के पश्चात सबसे बड़ा आर्थिक सुधार बताया जा रहा है। इससे केन्द्र एवम विभिन्न राज्य सरकारों द्वारा भिन्न-भिन्न दरों पर लगाए जा रहे विभिन्न करों को हटाकर पूरे देश के लिए एक ही अप्रत्याक्ष कर प्रणाली लागू जाने पर बड़ा क्रान्तिकारी बदलाव माना जा रहा है। जीएसटी पर प्रतिक्रया व्यकत करते हुऐ भाजपा नेताओं ने अपने बातें रखी।

Comments are closed.