[post-views]

LIVE IND vs SL: उमेश यादव ने अपने पहले ही ओवर में दिलाई पहली सफलता

45

PBK NEWS | नई दिल्ली । भारत और श्रीलंका के बीच गॉल टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल जारी है। खबर लिखे जाने तक भारत के 600 रनों के जवाब में श्रीलंका ने पहली पारी में 1 विकेट खोकर 38 रन बना लिए हैं।

उमेश ने दिलाई पहली सफलता

उमेश यादव ने भारत को पहली सफलता दिलाई। उन्होंने अपने पहले ही ओवर में करुणारत्ने (02) को एलबीडब्ल्यू आउट किया।

भारतीय बल्लेबाजी की रही धूम

भारतीय टीम ने पहली पारी में 600 रन बनाए। हार्दिक पांड्या ने अपने पहले ही टेस्ट मैच की पारी में अर्धशतक बनाने में कामयाब रहे। दूसरे दिन आउट होने वाले भारत के प्रमुख बल्लेबाजों में चेतेश्वर पुजारा (153), अजिंक्य रहाणे (57), हार्दिक पांड्या (50), मोहम्मद शमी (30) रहे।

गेंदबाजों ने कराई श्रीलंका की वापसी

भारतीय टीम पहले दिन का खेल खत्म होने तक काफी मजबूत स्थिति में नजर आ रही थी। हालांकि, दूसरे दिन के खेल की शुरुआत में श्रीलंका ने गेम में वापसी की अच्छी कोशिश की। पहले घंटे के इस सत्र में श्रीलंका ने भारत के चेतेश्वर पुजारा (153) और अजिंक्य रहाणे (57) के दो अहम विकेट निकाले। भारत ने इस सत्र में 51 रन जोड़े।इसके बाद, कप्तान रंगना हेराथ ने रिद्धिमान साहा को 16 के स्कोर पर दिलरुवान परेरा के हाथों कैच आउट करवाया। अगले ही ओवर में नुवान प्रदीप ने अर्धशतक के करीब पहुंचे अश्विन (47) को डिकवेला के हाथों कैच आउट करवाया। इसी के साथ प्रदीप ने इस पारी में अपने पांच विकेट भी पूरे कर लिए।

इसके बाद प्रदीप ने जडेजा (15) को बोल्ड कर अपना छठा विकेट लिया। लाहिरू कुमारा ने मोहम्मद शमी को 30 के स्कोर पर उपुल थरंगा के हाथों कैच आउट करवाकर भारत को नौवां झटका दिया। हार्दिक पांड्या के रूप में टीम का आखिरी विकेट गिरा। आउट होने से पहले पांड्या (50) ने अपने पहले टेस्ट में अर्धशतक बनाया।

यह रहा पहले दिन का हाल

पहले दिन के खेल में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट खोकर 399 रन बनाए। पहला दिन भारत के बल्लेबाजों के नाम रहा। शिखर धवन केवल 10 रनों के अंतर से अपने पहले दोहरे टेस्ट शतक के चूक गए। उन्होंने 190 रन बनाए। चेतेश्वर पुजारा ने पहले दिन के खेल में नाबाद 144 रन बनाए।

पहले दिन नुवान प्रदीप को मिली सफलता

श्रीलंकाई गेंदबाज पहले दिन के खेल में केवल तीन विकेट ही निकाल सके। तीनों विकेट नुवान प्रदीप को मिले। उन्होंने अभिनव मुकुंद (12) को विकेट के पीछे डिकवेला के हाथों कैच आउट करवाया। शिखर धवन (190) को भी नुवान ने एंजेलो मैथ्यूज के हाथों कैच करवाया। इसके बाद, उन्होंने विराट कोहली को 03 रन के निजी स्कोर पर विकेटकीपर डिकवेला के हाथों आउट करवाया।

Comments are closed.