[post-views]

69वां गणतंत्र दिवस पर वीरो ने दिखाया साहस : कल्याण चौहान

37

गुडग़ांव, 27 जनवरी (अजय) : देश के राजपथ पर 69वां गणतंत्र दिवस पर वीरो ने साहस दिखाते हुए देश की ताकत दिखाने का कार्य किया गुरुग्राम जिला परिषद के चेयरमेंन कल्याण चौहन ने कहा कि गुरुग्राम के देवीलाल स्टेडियम में भी कुछ इसी तरह माहौल देखने को मिला गुरूग्राम जिले में 69वां गणतंत्र दिवस बडी धुमधाम के साथ हर्षोल्लास से मनाया गया। जिले में सभी समारोह स्थल पर देश के सम्मान में ध्वजारोहण करते हुए सलामी दी गई स्कूल-कॉलेजों तथा अन्य सरकारी संस्थानों में कल्र्चल कार्यक्रम के माध्यम भारतीय संस्कृति को दर्शाने का कार्य किया गया। गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों ने पहुंचकर देश के नाम संदेश देते हुए अपने वीर बहादुर जवानों की शहादत को याद करते हुए उनकी वीरता को नमन किया। देश में आज 69 वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है, यह हमारे लिए बड़े ही गौरव की बात है। देश के लिए बलिदान देने वाले उन वीर जवानों तथा उनके परिवारों को भी देश आज याद कर रहा है। जिनकी शहादत के चलते ही आज हम देश में आजादी की खुली सांस ले रहे हैं। देश के लिए शहीद होने वाले जवान हमेशा उनके दिलों में जिंदा रहेंगे। उनकी शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता। आज बॉर्डर पर दिन रात पहरा देकर के देश को महसूस करने वाले जवानों के बदौलत ही हम लोग सुरक्षित है। बॉर्डर पर शहीद होने वाले परिवारों का ख्याल रखना भी हमारा कर्तव्य है। जिसको वह हमेशा निभाते रहेंगे।

Comments are closed.