[post-views]

रिहायसी हंश कॉलोनी में निर्माणाधीन खुले मेनहाल दे रहे हादसों को न्योता

43

बादशाहपुर, 1 मई (अजय) : नगर निगम वार्ड 27 रिहायसी हंस एन्क्लेव कॉलोनी में इन दिनों ठेकेदार की लापरवाही किसी बड़े हादसे को निमन्त्रण दे रही है। कॉलोनी की आठ नम्बर गली में सीवर निर्माण के काफी दिनों बाद भी अब तक ठेकदार द्वारा न तो सीवरेज के मेनहाल पर ढक्कन लगाये और न ही गली को समतल करके चलने योग्य बनाई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि ठेकेदार की मनमर्जी तथा लापरवाही के चलते आज लोगों का गली से निकलना जोखिमों भरा हो चूका है। जिसके चलते आये दिन यहाँ किसी को भी चोट लगने की चिंता बनी रहती है। यही नही सीवर के मेनहाल के ढक्कन भी नही लगाने से आये दिन बच्चों के यहाँ गिरने का अंदेशा बना रहता है। जिस पर सख्त से कार्यवाही करते हुए निगम अधिकारीयों को कार्यवाही करते हुए ठेकदार के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की जररूत है। लोगों का कहना है कि ठेकेदार द्वारा सीवर निर्माण में किये गये मेटेरियल की भी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए। घटिया निर्माण सामग्री लगाने से मेनहाल लीकेज होने की सम्भावना है। जिससे लोगों के घरों में सीलन आ सकती है। इस पर निगम अफसरों को एक्शन लेना चाहिए। ठेकेदार मोहित को फोन किया तो उन्होने फोन नही उठाया। निगम अधिकारीयों से अपील है कि गली के सभी मेनहॉल के ढक्कन लगाये जाए और गली में पड़े हुए बड़े बड़े पथरोंको उठवा कर गली को आवागमन के लिए समतल किया जाए।

अधिकारी वर्जन

ठेकेदार के खिलाफ लापरवाही की शिकायतें मिली है, जिसको लेकर ठेकेदार को नोटिस जारी किया जाएगा, गली के लेवलिंग का कार्य जल्द कराया जाएगा। सभी सीवरेज पर ढक्कन भी लगा दिए जायेगें। जिसके बाद ठेकेदार के कार्यो की जांच करते हुए जो कार्यवाही बनेगी वह की जायेगी। इस मामले को उच्च अधिकारीयों के संज्ञान में भी डाला जाएगा।

सरजीत सिंह, जेई वार्ड 27 नगर निगम गुरुग्राम

Comments are closed.