[post-views]

दायित्व मिलने पर राकेश के कार्यालय पर बधाई देने वालों का लग रहा ताँता

220

गुरुग्राम भाजपा पार्टी द्वारा राकेश यादव को जिला उपाध्यक्ष का दायित्व मिलने के बाद शहर के लोगों द्वारा उनके कार्यालय पर पिछले 6 दिनों से बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। शहर के अलग अलग इलाके से भाजपा कार्यकर्ता तथा स्थानीय लोग उन्हें भाजपा पार्टी में जिम्मेदारी मिलने पर ख़ुशी उजागर करते हुए अपने क्षेत्र की समस्याओं को भी रख रहे है। लोगों का कहना है कि राकेश यादव द्वारा किये गये वायदों पर वह खरें उतरते है, भाजपा पार्टी में उन्हें दायित्व मिलने के बाद अब वह अपनी आवाज और मांगे राकेश यादव द्वारा सरकार तक पहुंचाने का कार्य कर सकेगें। उन्हें विशवास है कि संगठन को मजबूत करने के साथ साथ वह क्षेत्र के लोगों की आवाज भी सीएम मनोहर लाल तक पहुंचाने का कार्य करेगें, ताकि उनकी मांगों पर विचार किया जा सके। आज राकेश यादव से मिलने पहुंचे नरसिंहपुर, खांडसा, साउथ सिटी, फाजिलपुर तथा अन्य जगहों के लोगों ने उन्हें मिलकर सम्मान और प्यार के साथ बधाई दी उसके लिए वह हमेशा आभारी रहेगें और वायदा करते है कि क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को दूर करना तथा उनकी मांगों को सरकार तक पहुंचाने के लिए वह वचनबद्ध रहेंगे। नरसिंहपुर से सुशील भाटी, कर्मबीर, आजाद, धर्मी बोकन, यशपाल, खांडसा से प्रधान अवनीश रिंकू, मोनू दिनेश, डीडी यादव, उमेश सूरी सहित विभिन्न गाँव व् सोसाइटी के लोगों ने आज राकेश यादव को बधाई दी।

Comments are closed.