गुरुग्राम, 19 जनवरी (ब्यूरो) : वरिष्ठ भाजपा नेता गजराज दायमा के पुत्र, युवा नेता और पार्षद पद के भावी उम्मीदवार हरिंद्र दायमा ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा सरकार युवाओं के रोजगार के लिए समर्पित होकर काम कर रही है। प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद नौकरियों में पारदर्शिता आई है। प्रतिभावान युवाओं को सरकारी नौकरियां मिल रही है। हरिंद्र दायमा ने कहा कि बेरोजगारी के गलत आंकड़े पेश कर प्रदेश को गुमराह कर रहे विपक्ष को समझना चाहिए कि हरियाणा सरकार हर साल रिटायर होने वाले सरकारी कर्मचारियों से तीन गुणा सरकारी नौकरियां प्रदान कर रही है। इससे पहले किसी सरकार ने इतनी सरकारी नौकरियां नहीं दी। हरिंद्र दायमा ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सरकार ने अपने अब तक के आठ साल के कार्यकाल में करीब एक लाख युवाओं को नौकरियां दी है। यह औसतन एक साल में 12 हजार से अधिक नौकरियां बनती हैं। प्रदेश में सरकारी कर्मचारियों के रिटायर होने का अनुपात तीन से पांच हजार तक प्रति साल है। पिछली सरकारों ने कर्मचारियों की रिटायरमेंट की वजह से खाली हुए पदों तक को नहीं भरा, जबकि मुख्यमंत्री मनोहर लाल तीन गुणा नौकरियां दे रहे हैं।
Comments are closed.