[post-views]

सेवानिवृत के बाद भी कर्मचारियों का सरकार रखेगी ख्याल : सतीश नागर

56

PBK News, 6 अगस्त (अजय) :पूर्व में रही सरकारों में कर्मचारियों के हितों की रक्षा को लेकर कोई खास कदम नही उठाये गये। जिसके लिए अब प्रदेश सरकार कर्मचारियों के सेवानिवृत होने के बाद भी ख्याल रखेगी। जिसके लिए सरकार कई योजनाओं पर कार्य कर रही है। उक्त बातें भाजपा नेता सतीश नागर ने बोलते हुए कही।

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा लगातार आम जनता सहित सरकारी कर्मचारियों के लिए सरकार की तरफ से लगातार उचित कदम उठाये जा रहे है। प्रदेश सरकार द्वारा कर्मचारियों के हित में वेतन आयोग से लेकर तमाम उन योजनाओं पर इस सरकार में कार्य किया है, जिसका लाभ आज तक सरकारी कर्मचारी नही उठा सके थे। कही सरकार की तरफ से कर्मचारियों को लाभ दिलाने की दिशा में लगातार कार्य किया जा रहा है। वही अब कर्मचारियों को ईपीएफ से सम्बधित कोई समस्यां पैदा न हो उसके लिए सरकार की तरफ से कड़े कदम उठाये जा रहे है। उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार अब कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) संगठन के सभी सदस्यों के यूनिवर्सल खाते अब आधार से लिंक होंगे।

इससे यूनिवर्सल खाते में नाम, जन्म तिथि व पिता के नाम में अंतर जैसी खामियां ठीक करने में सुविधा होगी। अक्सर ऐसा होता है कि ईपीएफ से संबंधित किसी भी क्लेम या रिटायरमेंट के समय खाते से पैसा निकलवाते हुए कर्मचारी को नाम, जन्म तिथि व पिता के नाम में अंतर आने के कारण दिक्कत होती है। इन्हें दूर करने के लिए उसे लंबी प्रक्रिया से होकर गुजरना पड़ता है। जरूरत पर पैसा भी नहीं मिल पाता। इसलिए इन खामियों को दूर करने के लिए ईपीएफओं ने सभी कर्मचारियों के यूनिवर्सल खातों को आधार नंबर से लिंक करने के लिए विशेष अभियान चलाया है। पहली जुलाई से शुरू हुआ यह अभियान 30 सितंबर तक चलेगा। इसके बाद कर्मचारी आसानी से ईपीएफओ की योजनाओं का लाभ व रिटायरमेंट के वक्त पैसा ले सकेगा।

Comments are closed.