[post-views]

इन आसान तरीकों से करें अपने इंस्टाग्राम स्टोरी को हाइड

53

नई दिल्ली । फेसबुक स्वामित्व वाले इंस्टाग्राम पर हाल के दिनों में यूजर्स के लिए एक नया फीचर लाया गया। ये फीचर आपको अपने अकाउंट में एक्टिविटी स्टेट्स के नाम से दिखाई देगा। ये फीचर बिल्कुल फेसबुक और व्हॉट्सएप की तरह काम करता है। इस फीचर के जरिए जिन यूजर्स को आप फॉलो कर रहे हैं या जिन यूजर्स को आपने मैसेज किया है, उनके आखिरी एक्टिविटी समय को आप एप में देख सकते हैं। लेकिन अगर आप नहीं चाहते कि आपके फॉलोअर्स आपके आखिरी एक्टिविटी स्टेट्स को देखें, तो आपके लिए ये ख़बर काम की हो सकती है। लेकिन यहां ये ध्यान देना जरूरी है कि अपने एक्टिविटी स्टेट्स को बंद करने के बाद आप किसी दूसरे यूजर का भी एक्टिविटी स्टेट्स नहीं देख पाएंगे। तो जानते हैं कि कैसे करें अपने इंस्टाग्राम एक्टिविटी स्टेट्स को डिसेबल।

  1. अपने डिवाइस में जा कर इंस्टाग्राम एप पर टैप करें। आपका अकाउंट लॉग इन होना चाहिए।
  2. अपने प्रोफाइल आइकन पर टैप करें।
  3. अपने प्रोफाइल पेज पर जाने के बाद आपको ऊपर दाहिने तरफ तीन डॉट दिखाई देंगे। इन डॉट्स पर टैप करें।
  4. आपके सामने एक पेज खुल जाएगा। यहां आपको कई सारे विकल्प दिखाई देंगे। इसी पेज पर आपको Show Activity Status ऑप्शन दिखाई देगा।
  5. Show Activity Status बाई डिफाल्ट इनेबल रहता है। इसे डिसेबल करने के बाद आपका एक्टिविटी स्टेट्स कोई देख नहीं पाएगा।
  6. इन तरीको से आप Show Activity Status को डिसेबल भी कर सकते हैं।

Comments are closed.