[post-views]

रेवाड़ी में प्रदेश अध्यक्ष सत्यवीर लखेरा के शपथ समारोह में उमड़ा जनसैलाब

84

गुरुग्राम, 22 मई (अजय राठौर) : अखिल भारतीय लखेरा समाज हरियाणा प्रदेश कमेटी के नवन्युक्त प्रदेश अध्यक्ष सत्यवीर लखेरा रेवाड़ी का शपथ समारोह आज जिला रेवाड़ी के बाल भवन में आयोजित किया गया, जहां हरियाणा प्रदेश के विभिन्न जिलों से लखेरा समाज के जिला प्रधान सहित विभिन्न पदाधिकारी तथा समाजबंधू भारी संख्या में पहुंचे। पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर प्रदेश अध्यक्ष चुनाव को लेकर हो रही चर्चा पर उस वक्त विराम लग गया जब हालहि में रेवाड़ी में सर्व सहमति से चुने गये नवन्युक्त प्रदेश अध्यक्ष सत्यवीर लखेरा को पुरे प्रदेश के विभिन्न जिलों से पहुंचे समाजबन्धुओं ने अपना समर्थन देते हुए आशीर्वाद दिया। प्रदेश अध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारियों को लखेरा समाज के राष्ट्रीय चुनाव अधिकारी मंशाराम लखेरा के नेर्त्तिव में शपथ दिलाकर अपने-अपने पदों की गरिमा को ध्यान में रखते हुए लखेरा समाज कल्याण के लिए कार्य करने की शपथ दिलाई गई। आज के इस कार्यक्रम में उमड़े लखेरा समाजबन्धुओं को देख सभी पद अधिकारी गद गद नजर आ रहे थे। कार्यक्रम में बड़ा ही भाईचारे एवं प्रेम का भाव देखने को मिला। इस मौके पर भारी संख्या में समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Comments are closed.