[post-views]

रेजांगला युद्ध में शहीद हुए 114 जाबांजों को अर्पित की श्रद्धांजलि : अरुण यादव

77

यादव शौर्य दिवस के मोके पर यादव समाज द्वारा गुरुग्राम के रेजांगला चौक पर एकत्रित होकर रेजांगला युद्ध में शहीद हुए 114 जाबांजों को श्र्द्धांजलि अर्पित की गयी। इसी दौरान अरुण यादव, सूबे सिंह बोहरा एवं अन्य लोगों द्वारा अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर 11 नवंबर से लेकर दक्षिण हरियाणा में लगातार निकाली जा रही जागरूकता यात्रा का भी समापन किया गया। इस मोके पर शहीद रेजांगला पार्क में यादव समाज के युवाओं व बुजुर्गों ने एक सभा के माध्यम से सरकार से मांग की कि अहीर रेजिमेंट की मांग को अतिशीघ्र पूरी की जाये। आमजन को सम्बोधित करते हुए कहा गया कि यादव समाज ने देश की रक्षा के लिए सबसे अधिक जाने न्योछावर की है। लेकिन दशकों के संघर्ष के बाद भी सरकारें अहीर समाज के नाम से रेजिमेंट बनाकर सम्मान देने की मांग को अनदेखा कर रही है।
अरुण ने कहा कि जिन वीरों ने राष्ट्र के नाम अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। अनेक बलिदान दिए, अगर उनके नाम से अहीर रेजिमेंट बनाया जाए तो वहीं उन शहीद माँ भारती के लाड़लों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।  और इस मांग के लिए उन्हें किसी भी हद तक संघर्ष करना पड़े वो अपना कदम पीछे नहीं हटाएंगे। इसी दौरान यादव समाज से भी एकजुट होने की अपील की गयी की अगर अभी यादव समाज न जागेत तो यह संघर्ष अगली पीढ़ी तक भी किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच पायेगा।

Comments are closed.