[post-views]

रिकी पोंटिंग इंग्लैंड में कॉमेंट्री के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया की कोचिंग भी करेंगे

54

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को आगामी इंग्लैंड दौरे के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोचिंग स्टाफ में शामिल किया गया है. वे मुख्य कोच जस्टिन लेंगर के साथ मिलकर काम करेंगे. ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड में पांच वनडे, एक टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है. रिकी हाल ही में आईपीएल के सीजन 11 में दिल्ली डेयरडेविल के कोच रहे थे. उससे पहले मुंबई इंडियन की भी कोचिंग कर चुके हैं.

लेंगर को हाल ही में डैरेन लैहमन के इस्तीफा देने के बाद टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया था. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की घोषणा के बाद पोटिंग टीम के अपने पुराने साथी लैंगर के साथ जुड़ेंगे. लेंगर ने कहा कि वह पोटिंग के आने से काफी खुश हैं. इससे पहले ये दोनों 2017 में घरेलू सरजमीं पर श्रीलंका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की टी 20 टीम को कोचिंग दे चुके हैं.

News Source : http://zeenews.india.com

Comments are closed.