[post-views]

बढ़ते आतंकवाद पर अमेरिका का पाकिस्तान को झटका सरहानीय कदम : केप्टन अजय यादव

53

PBK News, 16 जुलाई (अजय) : पाकिस्तान की तरफ से लगातार आतंकवाद को दिए जा रहे बढ़ावे को लेकर जिस तरह अमेरिका अपनी पॉलिसी में बदलाव कर रहा है उससे पाकिस्तान को एक के बाद एक बड़ा झटका लग रहा है जोकि अमेरिका की तरफ से सरहनीय कदम है उक्त बातें कांग्रेस के पूर्व मंत्री केप्टन अजय यादव ने बोलते हुए कही उन्होंने कहा कि अमेरिका की प्रतिनिधि सभा ने पाकिस्तान को रक्षा क्षेत्र में आर्थिक मदद किए जाने की शर्तों को और कड़ा बनाने संबंधी एक विधेयक को भी पारित किया है। विधेयक में यह शर्त रखी गई है कि वित्तीय मदद दिए जाने से पहले पाकिस्तान को आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में संतोषजनक प्रगति दिखानी होगी। सदन में पारित इस विधेयक से रक्षा मंत्री को पाकिस्तान को वित्त पोषण दिए जाने से पहले यह प्रमाणित करना होगा कि पाकिस्तान ग्राउंड्स लाइंस ऑफ कम्यूनिकेशन (जीएलओसी) पर सुरक्षा बनाए रख रहा है। जीएलओसी सैन्य ईकाइयों को आपूर्ति मार्ग से जोड़ने वाला और सैन्य साजो-सामान के परिवहन का रास्ता है। इस विधेयक में पाकिस्तान को उत्तरी वजीरिस्तान में सक्रिय हक्कानी नेटवर्क के खिलाफ कार्रवाई करने को भी कहा गया है।

Comments are closed.