[post-views]

रोड निर्माण कार्यो के चलते 7 फीडरो की सप्लाई रहेगी बाधित

49

बादशाहपुर, 21 मई (अजय) : भारतीय राष्टीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा राजीव चौक से सोहना राजमार्ग को चौड़ा करने का कार्य किया जा रहा है जिसके दौरान सभी बिजली लाइनों को स्थानांतरित करने लिए बादशाहपुर सब-डिवीजन के अंतर्गत 11 केवी घामडोज, डॉ.फ्रेस, डोल्फिन, पी.आर.भोंडसी, नया गाँव, हाई टेम्प, पब्लिक हेल्थ की बिजली सप्लाई सुबह 8 बजे से दिनांक 22 मई से 25 मई तक बाधित रहेगी बिजली निगम द्वारा जरी प्रेसनोट के अनुसार लाइन सिफ्टिंग के दौरान कुछ घंटे आगे पीछे भी हो सकते है एस.डी.ओ. धर्मेन्द्र रूहिल ने बताया कि रोड निर्माण कार्य के चलते यह कार्य काफी दिनों से जारी है

Comments are closed.