[post-views]

रोड निर्माण के चलते 12 फीडरों पर बिजली रहेगी बाधित

59

बादशाहपुर, 15 अप्रैल (अजय) : दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम बादशाहपुर सब स्टेशन के अतंर्गत अंसल, जीपीएल, नूरपुर, कादरपुर, पी.आर. भोंडसी, मारुती कुञ्ज, नया गाँव, पब्लिक हेल्थ, हाईट ड्राप, रिठोज सहित विभिन्न फीडरों पर सुबह साढ़े 7 बजे से दोपहर साढ़े 12 बजे तक बिजली सप्लाई रोड निर्माण के दौरान पोल सिफ्टिंग तथा अन्य कार्यो के चलते बाधित रहेगी एस.डी.ओ. धर्मेन्द्र रूहिल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस रोड निर्माण में बाधक पेड़ों की कटाई तथा पोल सिफ्टिंग कार्यो के चलते कार्य चलेगा जिसके दौरान सप्लाई बाधित रहेगी परमिट पूरा होने के बाद पुनः सप्लाई बहाल कर दी जायेगी

Comments are closed.