[post-views]

रोड शो में कांग्रेस प्रत्याक्षी कमलबीर मिंटू के समर्थन में उमड़ा हुजूम

61

बादशाहपुर, 19 अक्तूबर (अजय) : चुनाव प्रचार के अंतिम दिन शनिवार को कांग्रेस के प्रत्याक्षी कमलवीर मिंटू ने अपना प्रचार रोड शो के द्वारा समाप्त किया जिसके बाद क्षेत्र की जनता ने इस रोड शो में हिस्सा लिया और रोड शो को कामयाब बनाया इस दौरान लोगों का भारी हुजूम उमड़ा कमलवीर सिंह का रोड शो आज सेक्टर 34 से होते हुए सेक्टर 10, कादीपुर, बसई, धनकोट, चंदू से गुजरते हुए फरुखनगर, मुबारकपुर, झांझरोला, सुलतानपुर, कालियावास, ढोरका, कांकरोला, भांगरोला, सेक्टर 90, हयातपुर, रामपूरा, बादशाहपुर, नूरपुर, पलड़ा से शिकोपुर बड़ा पहुंचा इस रोड शो के दौरान कमलवीर मिंटू का क्षेत्र की जनता ने स्वागत करते हुए पुष्पवर्षा की और कमलवीर को आशीर्वाद देते हुए अपना समर्थन दिया कमलवीर ने कहा कि क्षेत्र कि जनता उन्हें चुनती है तो इस क्षेत्र में लोगों को अपने कार्य कराने के लिए कार्यालयों में चक्कर नही लगाने पड़ेगें बल्कि कार्यालय चलकर लोगों के घरों तक आयेगें। कमलवीर मिंटू ने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार झूठे वायदे कर लोगों को बरगलाने में पिछले चुनाव में कामयाब हुई थी, लेकिन इस चुनाव में लोगों को भाजपा की मनसा पता चल चुकी है, किस तरह से भाजपा झूठे बहकावे वायदे कर लोगों से वोट हथियाने का काम करती है, ऐसी सरकार को प्रदेश की जनता बादशाहपुर से लेकर पूरे हरियाणा में उखाड़ फेंकने का कार्य करेगी। रोड शो समाप्ति के बाद कमलवीर ने जनता का आभार व्यक्त किया जनता ने उन्हें अपना समर्थन देते हुए विजय होने का आशीर्वाद दिया।
फोटो 32 : रोड शो के दौरान कमलवीर मिंटू अपना प्रचार करते हुए

Comments are closed.