[post-views]

राहगिरी में लोगों को सड़कों का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता : मुकेश जैलदार

52

गुरूग्राम, 6 नवम्बर (ब्यूरो) : भाजप युवा मोर्चा के नेता मुकेश जैलदार ने राहगिरी में हिस्सा लेने के लिए लोगों को इसके प्रति जागरूप करने की बात कही उन्होंने कहा कि राहगिरी में लोगों को सड़कों का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है इसके तहत नागरिकां को अपने शहर की सडक़ों पर चलने, साइकिल चलाने और सामाजिक रूप से अपनी सडक़ों का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। यह चुनौती शहर को इन अस्थाई हस्तक्षेपों को स्थाई बुनियादी सुविधाओं में बदलने के लिए भी प्रेरित करती है। इस परिवर्तन को सुनिनिश्चित करने के लिए गुरूग्राम अपने नागरिकों के साथ काम करने के लिए प्रतिबद्ध है और सामुदायिक सहभागिता इसकी पहल की प्रमुख सफलता है।

Comments are closed.