PBK NEWS | नई दिल्ली: उत्तराखंड में भारी बारिश की वजह से शनिवार को 100 से अधिक सड़कें बाधित हैं. क्षेत्रीय मौसम विभाग कार्यालय ने कुछ क्षेत्रों में कम से सामान्य बारिश होने का अनुमान जताया है.
राज्य सरकार के अधिकारियों का कहना है कि सड़कों की मरम्मत और साफ-सफाई में काफी समय लगेगा. कुमायूं क्षेत्र में कुल 82 सड़कें बाधित हैं.
इस सप्ताह भारी बारिश का दौर जारी रहा और गढ़वाल में मंदाकिनी और अलकनंदा नदियों, कुमायूं में काली, गोरी, सरयू और शरद नदियों का स्तर बढ़ गया. हालांकि, इससे गंगोत्री, यमुनोत्री, बद्रीनाथ और केदारनाथ की चार धाम यात्रा प्रभावित नहीं है.
यहां के प्रमुख पर्यटक स्थल नैनीताल, पिथौरागढ़, रानीखेत और चंपावत की ओर जाने वाली कई सड़कें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हैं. अधिकारी ने बताया, ‘हम सड़कों को साफ करने का काम कर रहे हैं, लेकिन मौसम इस प्रक्रिया में खलल डाल रहा है.’
Comments are closed.