दो चोरों ने किया लखीं रुपये के मोबाइल फोन पर हाथ साफ
6 जनवरी रात 1 बजकर 42 मिनट पर दिया चोरी की वारदात को अंजाम
सीसीटीवी में दिख रहे मोबाइल उड़ाकर ले जाते दो चोर
पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की चोरो की तलाश
PBK News : (Suraj Duhan) साइबर सिटी गुरुग्राम चोरों के लिए सबसे सोफ्ट टारगेट बनता जा रहा है । एटीएम की लूट से लेकर दुकान औऱ घरों में घूसकर चोरी की वारदात लगातार बढती जा रही है । एक एेसा ही मामला गुरुग्राम के सेक्टर 15 में सामने आया है । जहां दक्ष नाम की मोबाइल की दुकान में दो चोर घूसे और लाखों रुपए के मोबाइल लेकर रफूचक्कर हो गए । दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में साफ देखा जा सकता है की किस तरह से ये चोर बडे ही इतमिनान से नए औऱ महंगे स्मार्ट फोन पर हाथ साफ कर रह है ।
मोबाइल की दुकान में चोरी करते चोरो को साफ देखा जा सकता है । जिस दुकान में चोरी हुई ये सेक्टर 15 इलाके में बिल्कुल मेन रोड पर ही मौजूद है । लेकिन इस सब के बावजूद चोरों के चेहरे पर जरा भी डर नजर नही आ रहा है । चोरी की इस वारदात में पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी के आधार पर चोरो की तलाश शुरु कर दी है । हाल के दिनों में साइबर सिटी गुरुग्राम में अपराधियों का आतंक बढता जा रहा है । चोरी, छीनाछपटी, लूट, हत्या औऱ रेप जैसी वारदातों को अपराधी अंजाम देते है औऱ बडे ही आराम से रफ्फूचक्कर भी हो जाते है । शहर की स्मार्ट पुलिस लकीर की फकीर बन मुंह ताकती रह जाती है । वही इस मामले में गुरुग्राम के पुलिस प्रवक्ता रविन्द्र कुमार की माने तो सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी गयी है और जल्द इन चोरों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा।
रविन्द्र कुमार(पुलिस प्रवक्ता,गुरुग्राम पुलिस)
वही सर्दियों का सीजन आते ही इस तरह की वारदातें बढ़ने लगती है …लेकिन बावजूद इसके पुलिस की रात्रि गश्त सिर्फ कागज़ों तक सिमट के रह जाती है जिसके चलते चोरों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे है
Comments are closed.