[post-views]

16 साल छोटे इस लड़के ने छुड़ाए रोजर फेडरर के पसीने, फिर भी नहीं मिली जीत

38

PBK NEWS | लंदन। स्विस मास्टर रोजर फेडरर को युवा जर्मन खिलाड़ी एलेक्जेंडर ज्वेरेव के खिलाफ यहां एटीपी फाइनल्स टेनिस टूर्नामेंट के मुकाबले में पसीना बहाना पड़ गया, लेकिन आखिरकार अनुभव का फायदा उठाते हुए वह 7-6, 5-7, 6-1 की जीत के साथ सेमीफाइनल में पहुंच गए।

ज्वेरेव से 16 साल बड़े 36 वर्षीय फेडरर ने तीसरे सेट में कड़ा संघर्ष करते हुए अपने अनुभव का पूरा फायदा उठाया और पहला सेट 6-1 से जीत लिया। 19 बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन ने दो घंटे 11 मिनट तक चले मुकाबले में जीत के साथ अंतिम चार में प्रवेश कर लिया है। वर्ष के आखिरी प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में 15 में से यह 14वां मौका है जब फेडरर सेमीफाइनल में पहुंचे हैं।

फेडरर से हारने के बाद ज्वेरेव को अब गुरुवार को अगले मैच में अमेरिका के जैक सॉक से मुकाबले के लिए उतरना होगा, जिससे बोरिस बेकर ग्रुप से अन्य क्वालीफायर का फैसला होगा। सॉक ने इससे पहले अन्य मैच में मारिन सिलिच को 5-7, 6-2, 7-6 से हराया। सिलिच लगातार दो मैच हारकर बाहर हो गए हैं। विश्व के दूसरे नंबर के खिलाड़ी इस बार लंदन के ओ-2 एरिना में अपने रिकॉर्ड सातवें खिताब के लिए खेल रहे हैं और नंबर एक राफेल नडाल के हटने के बाद वह खिताब के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं।

स्टेपानिक ने लिया संन्यास : चेक गणराज्य के स्टार टेनिस खिलाड़ी और दो बार डेविस कप का खिताब जीत चुके रादेक स्टेपानिक ने यहां एक प्रेस कांफ्रेंस में टेनिस जगत से संन्यास की घोषणा कर दी। 38 वर्षीय स्टेपानिक ने रियो ओलंपिक खेलों में मिक्सड डबल्स वर्ग में कांस्य जीता था। स्टेपानिक करियर में पांच एटीपी खिताब जीत चुके हैं। उन्होंने भारतीय टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस के साथ 2012 में ऑस्ट्रेलिया ओपन और 2013 में यूएस ओपन में डबल्स खिताब जीता था।

NEWS SOURCE :- www.jagran.com

Comments are closed.