[post-views]

विंबडलन: फेडरर ने जीत के साथ ही बनाया रिकॉर्ड, जोकोविक, फेरर और पोत्रो भी जीते

45

PBK NEWS | लंदन। रिकॉर्ड आठवें खिताब पर निगाह लगाए स्विस स्टार रोजर फेडरर ने मंगलवार को ऑल इंग्लैंड क्लब के सेंटर कोर्ट पर जीत के साथ ही एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। मात्र 42 मिनट कोर्ट पर बिताने वाले फेडरर विंबलडन में सर्वाधिक मैच जीतने वाले ओपन एरा के पहले टेनिस खिलाड़ी बन गए।

फेडरर अपने यूक्रेन के प्रतिद्वंद्वी अलेक्जेंडर डोल्गोपोलोव के टखने की चोट के चलते रिटायर होने के बाद दूसरे दौर में पहुंचे, जोकि उनकी रिकॉर्ड 85वीं जीत है। उन्होंने इसके साथ ही अमेरिका के जिमी कोनर्स (84 जीत) को पीछे छोड़ा।

डोल्गोपोलोव जिस समय मैच से हटे फेडरर पहला सेट 6-3 से जीतने के बाद दूसरे में 3-0 से आगे थे। कुल 19वीं और लगातार 15वीं बार इस टूर्नामेंट में खेल रहे फेडरर ने इस दौरान 10 ऐस लगाए और वह सर्वाधिक ऐस लगाने वाले दुनिया के तीसरे खिलाड़ी बन गए। उनके नाम 10,004 ऐस हो गए हैं। इस मामले में इवो कालरेविक (12,018) पहले और गोरान इवानसेविक (10,331) दूसरे नंबर पर हैं।

ज्ञात रहे कि एटीपी ने 1991 से इसकी गणना शुरू की थी। तीन बार के चैंपियन सर्बियाई खिलाड़ी नोवाक जोकोविक भी अपने स्लोवाकियाई प्रतिद्वंद्वी मार्टिन क्लिजान के मैच से हटने से दूसरे दौर में पहुंच गए। मार्टिन जब रिटायर हुए उस समय जोकोविक ने पहला सेट 6-3 से जीत लिया था और दूसरे में वह 2-0 से आगे चल रहे थे। अगले दौर में जोकोविक का सामना चेक गणराज्य के एडम से होगा, जिन्होंने अमेरिका के अर्नेस्टो एस्कोबेडो को 6-7, 6-1, 6-3, 6-1 से मात दी।

अन्य मैचों में स्पेन के डेविड फेरर ने रिचर्ड गास्केट को 6-3, 6-4, 5-7, 6-2 से, जुआन डेल पोत्रो ने तनासी कोकिनाकिस को 6-3, 3-6, 7-6, 6-4 से, मिलोस राओनिक ने लेनार्ड स्ट्रफ को 7-6, 6-2, 7-6, काइल एडमंड ने एलेक्स वर्ड को 4-6, 6-3, 6-2, 6-1 से हराया।

इनके अलावा गेल मोनफिल्स ने डेनियल बर्नार्ड को 6-3, 7-5, 6-4 से, मिखाइल ने टारो डेनियल को 4-6, 6-4, 7-6, 6-2 से, रूस के मिखाइल यूज्नी ने फ्रांस के निकोलस माहूट को 6-2, 7-5, 6-4 से और जर्मनी के मिशा ज्वेरेव ने ऑस्ट्रेलिया के बर्नार्ड को 6-4, 6-3, 6-4 से पराजित किया।

Comments are closed.