[post-views]

रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप में हीना सैनी ने जीता गोल्ड मेडल

166

शिमला में आयोजित अखिल भारतीय रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप का आयोजन हुआ, जिसमे गुरुग्राम निवासी हीना सैनी ने अंडर 8 के तहत खेलते हुए 2 स्वर्ण पदक और 1 असली स्वर्ण मोमेंटो जीत कर नाम रोशन कर दिखाया। इस टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि रोलर हॉकी के कप्तान मोजूद रहे, जिन्होंने दोनों बच्चों को मेडल व् स्मृतिचिन्ह देकर सम्मान किया। गुरुग्राम के ही यमन सैनी ने भी अंडर 7 खेलते हुए कांस्य पदक और 1 असली स्वर्ण मोमेंटो जीत का प्रचम लहराया। वही हीना सैनी का अंतरराष्ट्रीय स्केटिंग प्रतियोगिता के लिए भी चयन हुआ है। हीना सैनी व यमन सैनी गुरुग्राम सेक्टर 10ए के जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल में पढ़ते है। अंडर 7 और 8 से ही खेलों में दिलचस्पी रखने वाले बच्चे ही आगे चलकर ओलम्पिक जेसे खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व कर देश के नाम गोल्ड मेडल जीतने का काम करते है, ऐसे में इतनी उम्र के बच्चों को ज्यादा से ज्यादा प्रेरणा की जरुर है। इस तरह की प्रेरणा से ही बच्चों का होसला बुलंद होता है और बच्चे आगे चलकर कुछ बड़ा करने का सपना पूरा कर पाते है।

फोटो 1 : शिमला में आयोजित रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप में गोल्ड व सिलवर विजेता बच्चें

Comments are closed.