[post-views]

रोलर स्केटिंग में गुड़गांव के लड़कों ने झटका सिल्वर मेडल

53

गुड़गांव, 6 जनवरी (अजय) : यमुनानगर जिले के जगाधरी स्थित स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल में आयोजित 31वीं हरियाणा रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप की शुरुआत 4 जनवरी से हुई चैंपियनशिप में गुरुग्राम के लड़कों ने रोलर स्केटिंग में सिल्वर पदक हासिल करते हुए अपनी योग्यता का परचम यमुनानगर मे लहराने का कार्य किया

जिला गुरुग्राम रोलर स्केटिंग एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी राजेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस चैंपियनशिप में गुड़गांव जिले के लड़कों की टीम ने सब जूनियर वर्ग में सिल्वर मेडल हासिल किया है उन्होंने बताया कि लड़कों की टीम ने इस प्रतियोगिता में पहली बार यमुनानगर आ कर हिस्सा लिया है टीम ने अपने पहले ही प्रदेश स्तरीय खेल प्रतियोगिता में उम्दा खेल का प्रदर्शन किया टीम ने इनलाइन हॉकी की स्पर्धा में सिल्वर मेडल हासिल कर अपने जिले का नाम रोशन कर दिखाया है

यह टीम सब जूनियर वर्ग में ही खेल रही है उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल हासिल करने वाले नमन येरा ने 4 गोल किए वही काविन राघव ने 3 तथा एस.के.भावेश, कृष यादव, हर्षवर्धन ने 1-1 गोल करते अपनी टीम को जिताने का कार्य किया वही टीम में ह्र्शांत कैप्टन, नमन वाइस कैप्टन, कवीन, कृष, भावेश, दिव्यांश, मोहित, हर्ष, दक्ष ने बेहतरीन प्रदर्शन करके इस प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन दिखाया

फोटो : प्रतियोगता में सिल्वर मेडल प्राप्त कर ग्रुप फूट के साथ टीम व् अन्य

Comments are closed.