[post-views]

कूड़े में लगी आग ने और बढ़ाया प्रदुषण स्तर, सम्बधित विभाग बेखबर

236

बादशाहपुर में पहले से स्मॉग की चादर ने लोगों का दम घोटने का कार्य किया हुआ है ऐसे में बादशाहपुर के टीकली रोड पर कूड़े के ढेर में लगी करीब 1 घंटे से ज्यादा की आग ने प्रदुषण स्तर और ज्यादा बढ़ा दिया। इस आगे से सम्बधित विभाग के अधिकारी तथा नगर निगम के अधिकारी भी बेखबर रहे। मामले की जानकारी मिलते ही सोशल मीडिया पर टहल रही वीडियों को एस.एच.ओ. बादशाहपुर को भेजते जानकारी दी गई, जिस पर एस.एच.ओ. दिनकर द्वारा टीम को मौके पर भेजते हुए आग पर काबू पाने के निर्देश दिए गये, जांच अधिकारी मंजीत ने बताया कि खुली जगह में काफी बड़ी जगह में कूड़ा फेला हुआ था, जहां किसी राहगीर अज्ञात व्यक्ति द्वारा आग लगा दी गई, जिससे करीब 1 घंटे से ज्यादा लगी ने काफी दूर तक काले धुएं के गुब्बारे फेले नजर आये और आस-पास का वातवरण और प्रदूषित हो गया। देश की राजधानी नई दिल्ली समेत एनसीआर का ज्यादातर हिस्सा प्रदुषण की मार पहले से लोगों पर पड़ी हुई है। दिल्ली-एनसीआर स्मॉग की घनी चादर में लिपटा हुआ है। बादशाहपुर के अकेले एक्यूआई की बात करें तो खतरनाक स्तर 303 को पार चुका है। वही ऐसे में कूड़े में लग रही आग से क्षेत्र में प्रदूषण और गंभीर स्थिति में पहुंच गया है। प्रदुषण की वजह से लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है साथ में दृश्यता कम हो गई है। वही हवा और जहरीली होने से बुजुर्गों की साँसे और फूलने लगी है। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने राजधानी में पटाखों की बिक्री एवं इस्तेमाल रोक लगाई थी, फिर भी लोग नहीं माने और पटाखों का इस्तेमाल किया।

Comments are closed.