[post-views]

अफवाहों से बचे कोरोना वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित : डॉ. रामबीर

52

बादशाहपुर, 21 जनवरी (अजय) : देश में कोरोना की दवाई आने के बाद लोगों में पैदा हो रही भ्रम की स्थिति पर हमें विराम लगाना चाहिए। कोरोना वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है, जिसके लिए देश का स्वास्थ्य विभाग एवं दवाई बनाने वाले बड़े बड़े वैज्ञानिक आधिकारिक रूप से दावे कर चुके है। उक्त बातें संजीवनी अस्पताल के डॉक्टर रामबीर गोस्वामी कहते है कि अभी तक के टीकाकरण के बाद आये साइड इफेक्ट ना के बराबर सामने आये है जोकि किसी पुरानी बीमारी एवं वर्तमान में अन्य बीमारियों के कारण भी पाए गये है। सभी दवाई के थोड़े बहुत कुछ स्थिति में साइड इफेक्ट सामने आते ही है, उसी तरह कोरोना वैक्सीन को लेकर भी थोड़े बहुत साइड इफेक्ट सामने आये है। वैज्ञानिकों ने कहा है कि कोरोना वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है। इसलिए मन में भ्रम पैदा करने का कोई कारण नहीं है। गुरुग्राम में टीकाकरण का पहला चरण शुरू हो गया है। अब तक काफी लोगों को कोरोना टीका लगाया गया है। डॉ. रामबीर ने वैज्ञानिकों की पुष्टि पर बोलते हुए कहा कि कोरोनावायरस के लिए दोनों टीके सुरक्षित हैं। इसलिए बिना किसी डर के स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं एवं आम लोगों को कोरोना टीकाकरण से डरने की जरूरत नही है बल्कि इस अभियान से जुड़ने की बड़ी जरूरत है।

Comments are closed.