[post-views]

सभी धर्मों के प्रति आस्थावान हैं कांग्रेस प्रत्याशी राज बब्बर : वर्धन यादव

3,345

गुरुग्राम, 21 मई (ब्यूरो) : गुरुग्राम: वरिष्ठ युवा कांग्रेस नेता वर्धन यादव ने मशहूर फिल्म अभिनेता और गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी राज बब्बर के पक्ष में व्यापक जनसंपर्क जारी रखा है। वर्धन यादव जनसंपर्क के दौरान लोगों से राज बब्बर को भारी मतों से विजई बनाने की अपील कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि  वरिष्ठ कांग्रेस नेता राज बब्बर अनुभवी राजनेता और विकास पुरुष होने के साथ धर्मों के प्रति आस्थावान हैं। उन्होंने गुरुग्राम से अपने चुनाव प्रचार शुरुआत करने से पहले माता शीतला देवी मंदिर में माथा टेका। राज बब्बर ने शीतला माता का आशीर्वाद प्राप्त करके ही अपना चुनावी प्रचार शुरू किया। इसके साथ उन्होंने गत दिवस जनसंपर्क के दौरान रास्ते में ही रुककर डीएलएफ फेस एक स्थित गुरुद्वारे में जाकर मत्था टेका और फिर जनसभा स्थल पर पहुंचे। वर्धन यादव ने कहा कि राज बब्बर कांग्रेस और गठबंधन से जुड़ीं पार्टियां ही समाज के सभी धर्म और संप्रदाय के लोगों को एक साथ लेकर चलते हुए समग्र विकास का संकल्प पूरा कर सकती है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने तो केवल धर्म के नाम पर राजनीति करने का काम किया है। बीजेपी सरकार ने अपने 10 वर्षों के कार्यकाल में देश और समाज में संप्रदायवाद के नाम पर नफरत फैलाया है। भाजपा देश के बंटवारे की पक्षधर है। इस तरह का मंसूबा रखने वाली पार्टी कभी भी देश और समाज का भला नहीं कर सकती है। बीजेपी सरकार ने पिछले 10 वर्षों में देश के विकास को 20 वर्ष पीछे कर दिया है। बीजेपी की केंद्र और प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण गुरुग्राम विकास में बहुत पीछे जा चुका है। कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में हर तरह से नंबर वन रहने वाला हरियाणा आज भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और महंगाई में नंबर वन पर पहुंच चुका है।  वर्धन यादव ने कहा कि गुरुग्राम को समस्याओं से मुक्ति दिलाने और देश के समग्र विकास तथा संविधान की रक्षा के लिए कांग्रेस प्रत्याशी राज बब्बर को भारी मतों से विजई बनाएं।

Comments are closed.